comparemela.com


the dream of making garhwa town of jharkhand jam free will be fulfilled what is the screw in the construction of fourlane bypass grj
झारखंड के गढ़वा शहर को जाम मुक्त करने का सपना होगा पूरा ! फोरलेन बाइपास के निर्माण में क्या है पेंच
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से गढ़वा जिले में बाइपास का निर्माण पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के शंखा से लेकर गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के खजूरी गांव तक किया जाना है, लेकिन कई रैयतों द्वारा कागजात जमा नहीं किए जा रहे हैं. इससे मुआवजा भुगतान फंसा हुआ है.
By Prabhat khabar Digital
Wed, Aug 4, 2021, 1:49 PM IST
Jharkhand News : गढ़वा फोरलेन बाइपास निर्माण में मुआवजा भुगतान में पेंच
फाइल फोटो
Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (पीयूष तिवारी) : रैयतों के बीच आपसी तालमेल के अभाव के कारण गढ़वा शहर को जाम से मुक्त (jam free) करने के लिये बनायी गयी फोरलेन बाइपास (fourlane bypass) निर्माण के मुआवजा भुगतान की योजना अंतिम चरण में फंसी हुयी है. कई रैयत आपस में विवाद की वजह से सहमति पत्र आदि कागजात जमा नहीं कर रहे हैं.
बाइपास के लिये जिन जमीनों का अधिग्रहण (acquisition of land) किया गया है, उनके रैयतों के बीच मुआवजा का भुगतान (payment of compensation) किये जाने का प्रावधान है. गढ़वा जिले में सर्वे खतियान करीब 100 साल पुराना है. इस खतियान के हिसाब से जो रैयत हैं उनके वंशजों के बीच आपस में तालमेल नहीं है. इस वजह से भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (land ownership certificate) बनाने एवं बैंक खाते में मुआवजा भुगतान करने में परेशानी हो रही है. किसके खाते में मुआवजा की राशि दी जाये, इसको लेकर भू अर्जन विभाग परेशान है. लंबे समय से भुगतान कर विभाग एनएचआई (National Highways Authority of India)को पॉजिशन सौंपने की तैयारी कर रहा है, लेकिन कई रैयत आपस में विवाद की वजह से सहमति पत्र आदि कागजात जमा नहीं कर रहे हैं.

Related Keywords

Jharkhanda Garhwa ,Acquisition Office ,Garhwa City ,கையகப்படுத்தல் அலுவலகம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.