tara sutaria looks stylish in polka dot bustier top and ruffle skirt
छोटी स्कर्ट पहन तारा सुतारिया ने फ्लॉन्ट किए अपने टोंड लेग्स, देखने वाले तो ऐसे ही हो गए मदहोश
Authored by
Subscribe
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भले ही बी-टाउन में ज्यादा पुरानी नहीं हों, लेकिन एक्ट्रेस का स्टाइल बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देने वाला है। हां, वो बात अलग है कि अपने कपड़ों के लिए तारा को हमेशा ही मिले-जुले रिस्पॉन्स मिलते हैं।
छोटी स्कर्ट पहन तारा सुतारिया ने फ्लॉन्ट किए अपने टोंड लेग्स, देखने वाले तो ऐसे ही हो गए मदहोश
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का स्टाइल बहुत ही ब्राइट-वाइब्रेंट, यंग और गर्ली है। तारा यूं तो हर तरह के ऑउटफिट्स को बहुत ही खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं लेकिन कुछ खास तरह के कपड़े उनके वॉर्डरोब को डॉमिनेट करते हैं, जिनमें वह कभी भी अपना बोल्ड साइड दिखाने से नहीं हिचकिचातीं।
सेक्सी को-ओर्ड सेट्स, स्ट्रैपी ब्लाउज, ब्लिंगी लहंगे और ग्लैमरस स्लिप ड्रेसेस को तारा जिस कॉन्फिडेंस, ग्रेस और एलिगेंस के साथ पहनती हैं, उसे देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में वह एक कमाल की फैशन आइकॉन हो सकती हैं, जिसने हर मौके के हिसाब से स्टाइल इंस्पिरेशन ली जा सकती हैं। ऐसा ही कुछ हमें बीते दिन भी देखने को मिला, जब तारा को बेहद हटकर अंदाज में शहर में स्पॉट किया गया।
सेक्सी प्रिंसेस बन चुराया दिल
दरअसल, तारा सुतारिया को रविवार के दिन काम के सिलसिले में घर से बाहर देखा गया था। इस दौरान यह खूबसूरत बाला अपने ग्लैमर एंड स्टाइल को स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट करती दिखी। आउटिंग के लिए तारा ने एक टू पीस सेपरेट्स सेट्स चुना था, जिसमें क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग की स्कर्ट शामिल थी। तारा का यह सेट खूबसूरत पैटर्न में होने के साथ-साथ बोल्ड लुक में था, जो अधिक कवरेज वाले लोगों को बहुत हद तक नापसंद हो सकता है।
सबसे पहले बात करें तारा के टॉप की, तो यह एक तरह का स्किनी फिट बस्टियर क्रॉप टॉप था, जिस पर गोल्डन रंग से पोल्का डॉट्स बने थे। टॉप कटआउट स्लीव्स के साथ था, जिसमें टीजिंग इफेक्ट के लिए हॉट स्ट्रैपी बनी थी। टॉप में सबसे ज्यादा बोल्डनेस ऐड करने का काम प्लंजिंग लो-कट नेकलाइन कर रही थी, जिसमें बैक साइड भी डीप डिज़ाइन जोड़ा गया था। तारा सुतारिया के इन बोल्ड कपड़ों पर जमकर मचा था बवाल, लोगों ने कहा था 'जरा शर्म कर लो'
स्कर्ट एंड न्यूड फ्लैट्स
बोल्ड लुकिंग टॉप के साथ तारा सुतारिया ने मैचिंग की स्कर्ट वेअर की थी, जोकि ए-लाइन पैटर्न में थी। टॉप की तरह स्कर्ट पर भी पोल्का डॉट्स बनी थी, जिसकी हेमलाइन को फ्री-फ्यूज लुक देते हुए रफल डिज़ाइन में फिनिशिंग लुक दिया था। यह फ्लैट मिनी स्कर्ट शॉर्ट लेंथ में थी, जिसमें एक्ट्रेस की टोंड लेग्स भी बहुत अच्छे से हाइलाइट हो रही थीं। यही नहीं, इस सिंगल टोन वाले को-ओर्ड सेट के साथ तारा ने अपने कपड़ों से मिलते-जुलते न्यूड फ्लैट्स चुने थे, जो एक्ट्रेस स्टाइल में कंफर्ट और बोल्डनेस को बहुत अच्छे से ब्लेंड करते दिखाई दे रहे थे।
दो-दो हैंडबैग्स से किया स्टाइल
अपने इस बोल्ड एंड फ्लर्टी डिटेलिंग वाले ऑउटफिट के साथ तारा ने मैचिंग का पर्स भी कैरी किया था, जो ओवरऑल स्टाइल को बहुत ही फंकी लुक दे रहा था। हां, वो बात अलग है कि अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए तारा ने एक नहीं बल्कि दो हैंडबैग्स कैरी किए थे। एक्ट्रेस के हाथ में एक आइवरी कलर का लेदर मेड Baguette बैग था, जबकि दूसरा लग्जरी फैशन हाउस Burberry का था, जिसकी कीमत 2 लाख के आसपास है। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए तारा ने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को मेसी लुक देते हुए बन में स्टाइल किया था।
स्कर्ट्स हमेशा फैशन में
बेशक तारा एक वर्सटाइल ड्रेसर हैं, लेकिन सेक्सी दिखने वाले कपड़ों से वह ज्यादातर अपनी हॉट टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ जाती हैं। वैसे तारा के इस स्टाइलिश लुक को देख बहुत से लोगों को जरूर प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शॉर्ट लेंथ वाली स्कर्ट्स और गहरे गले वाले टॉप के लिए हमेशा से ही लोगों की मिली जुली राय देखने को मिली है। ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें इस तरह के कपड़े हद से ज्यादा स्किन रिवील वाले लगते हैं। हालांकि, इस तरह के कपड़ों में थोड़ी स्किन रिवील होती ही है। लेकिन आप चाहें तो बटन्ड कार्डिगन या जैकेट के साथ अपर पोर्शन को लेयरिंग की मदद से कवर कर सकती हैं। पिंक लहंगा और लो-कट ब्लाउज में हॉट तारा सुतारिया, टोंड ऐब्स देख लोगों ने खो दिया होश
तारा सुतारिया का हॉट लुक देखा आपने
तारा सुतारिया का Cute & Hot लुक देखा आपने
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें