तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार को कब्जाने के बाद लोगार प्रांत पर भी कब्जा कर लिया है। इस तरह तालिबान अब तक 34 में से 13 प्रांतों पर अपनी हुकूमत कायम कर चुका है। कंधार पर तालिबान ने गुरुवार देर रात कब्जा किया। | Taliban take the southern city of Kandahar 12th provincial capital out of 34 to fall to insurgents