अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफा नहीं दिया है। शनिवार को देश के लोगों के नाम रिकार्डेड संदेश में उन्होंने कहा, 'मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि आगे अस्थिरता नहीं रहेगी। हमने देश में और विदेश में गहन चर्चा की है और जल्द ही नतीजा सार्वजनिक कर दिया जाएगा। अभी की परिस्थिति में अफगान सैन्य बलों को पुनर्गठित करना पहली प्राथमिकता है।' | Taliban captures Paktia province| 19 Afghanistan provinces under Taliban control | अब तक अफगानिस्तान के 19 प्रांतों पर आंतकियों का कब्जा; अमेरिकी सैनिकों का पहला दल राजधानी पहुंचा