बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को इन दिनों अपने छोटे बेटे के नाम की वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है। करीना कपूर ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' में अपने छोटे बेटे को जहांगीर कहा है जिन्हें वह जेह के नाम से बुलाती हैं। इस किताब के एक फोटो के कैप्शन में करीना ने बेटे का नाम जहांगीर दिया है।
किताब से जो इशारा मिल रहा है उससे लगता है कि छोटे बेटे का नाम जहांगीर ही है। जहांगीर नाम लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया है और करीना को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि तीसरा बेटा हो तो औरंगजेब नाम रख लेना।