comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   धर्म  â€º  राशिफल 26 जुलाई: आज सावन के पहले सोमवार पर मेष, मिथुन और सिंह समेत इन राशि वालों को होगा लाभ
राशिफल 26 जुलाई: आज सावन के पहले सोमवार पर मेष, मिथुन और सिंह समेत इन राशि वालों को होगा लाभ
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरPublished By: Saumya Tiwari
Mon, 26 Jul 2021 09:47 AM
Your browser does not support the audio element.
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। सिंह राशि में शुक्र और मंगल हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि हैं। गुरु और चंद्रमा का गोचर कुंभ राशि में चल रहा है।
राशिफल-
मेष-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। पीली वस्‍तु पास रखना और अच्‍छा होगा।
वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम, नई स्थिति बन रही है। सकारात्‍मक स्थिति है। शनिदेव की अराधना करते रहें।
मिथुन-भाग्‍य साथ देगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।
कर्क-परिस्थितियां प्र‍तिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रतिकूल, प्रेम और व्‍यापार ठीक-ठाक रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें। पीली वस्‍तु पास रखें।
सिंह-अच्‍छी स्थिति है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा लेकिन कोई परेशानी नहीं होगी। प्रेम की स्थिति अस्‍थाई तौर पर अच्‍छी होगी। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। ऐसे कह लें कि शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी रुक-रुक कर चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।
तुला-विद्यार्थियों, संतान पक्ष के लिए अच्‍छा समय, कुछ अच्‍छा निर्णय लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति बढ़िया है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम गति से आप चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।
वृश्चिक-भूमि, भवन, वाहन की खरीददारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।
धनु-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भाइयों और अपनों का साथ होगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी आपका ठीक दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
मकर-धनागमन होगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। अपनों में कुछ खुशहाल समाचार शेयर करेंगे आप। वाणी सधी हुई रहेगी। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।
कुंभ-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।
मीन-शारीरिक निस्‍तेजता के शिकार होंगे। प्रेम में दूरी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।
प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 
 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

,Wed Cancer ,Ketu Scorpio ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.