comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   धर्म  â€º  राशिफल 23 जुलाई: कुंभ राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे, वृश्चिक वालों को मिलेगा धन, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
राशिफल 23 जुलाई: कुंभ राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे, वृश्चिक वालों को मिलेगा धन, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरPublished By: Anuradha Pandey
Fri, 23 Jul 2021 07:50 AM
Your browser does not support the audio element.
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। बुध मिथुन राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। शुक्र और मंगल सिंह राशि में हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। धनु राशि में चंद्रमा हैं। मकर राशि में शनि हैं। कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है। गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं। 
राशिफल-
मेष-स्थिति पहले से बेहतर चल रही है। विपरीत परिस्थितियों से आप निकलते जा रहे हैं। अच्‍छी स्थिति में आ रहे हैं। इस वजह से आपकी शारीरिक, मानसिक और व्‍यापारिक स्थिति पहले से बेहतर होती जा रही है। सूर्यदेव को जल देते रहें। और अच्‍छा होगा। 
वृषभ-जोखिम भरा समय है। अभी थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। शनिदेव और मां काली की अराधना करें। 
मिथुन-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार सही दिशा में चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।
कर्क-थोड़ा डिस्‍टर्बेंस के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय है। किसी तरह की कोई दिक्‍कत नहीं है लेकिन बहुत अच्‍छा फील नहीं करेंगे। प्रेम और व्‍यापार पहले से काफी बेहतर स्थिति में आ चुका है। बजरंग बली का नमन करें। अच्‍छा होगा। 
सिंह-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। पढ़ने-लिखने में समय व्‍यतीत करें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोककर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु पास रखें।
कन्‍या-गृहकलह के शिकार हो सकते हैं लेकिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। भौतिक सुख-सम्‍पदा में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अभी थोड़ा मध्‍यम समय चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें। 
तुला-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। सार्थक उर्जा का संचार होगा। भाइयों-बहनों-मित्रों का साथ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें। 
वृश्चिक-धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। ज्‍यादा न बोल जाएं। आपस में अनबन न हो जाए। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। पीली वस्‍तु पास रखें। 
धनु-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। आपका कद बढ़ रहा है। चाहे वो सामाजिक हो, आर्थिक हो। आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य खराब में अच्‍छा है। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। बजरंग बाण का पाठ करें। 
मकर-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। अज्ञात भय परेशान करेगा। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। मां काली की वंदना करें। 
कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें। 
मीन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम होगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। जीवन में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार बहुत बढ़िया है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें और अच्‍छा होगा। 
प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह 
गोरखपुर।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Ajay Kumar Singh Gorakhpur ,Bajrang Bali , ,Wed Gemini ,Sun Cancer ,Tue Singh ,Ajay Kumar Singh ,பஜ்ரங் பாலி ,அஜய குமார் சிங் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.