comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   धर्म  â€º  राशिफल 22 जुलाई: कन्या राशि वाले कलह से बचें, ये राशि वाले पास रखें पीली वस्तु, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
राशिफल 22 जुलाई: कन्या राशि वाले कलह से बचें, ये राशि वाले पास रखें पीली वस्तु, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Saumya Tiwari
Thu, 22 Jul 2021 06:48 AM
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। बुध मिथुन राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। शुक्र और मंगल कर्क राशि में हैं। शुक्र और मंगल सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। चंद्रमा धनु राशि में, शनि मकर राशि में और गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।
राशिफल-
मेष-भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप अच्‍छी दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। सूर्यदेव को जल दें।
वृषभ-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।
मिथुन-नवप्रेम का आगमन हो सकता है। जीवन में उल्‍लास है। रंगीन बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ बहुत अच्‍छा समय मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय दिख रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।
कर्क-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग समय जरूर कहा जाएगा लेकिन किसी प्रकार का कोई बड़ा जोखिम नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सही दिशा में अब चलने लगा है। बजरंग बाण का पाठ करें। भगवान शिव की अराधना करें।
सिंह-भावनाओं में आकर कोई नया निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।
कन्‍या-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। कलह से बचना चाहिए। व्‍यापार ठीक-ठाक रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।
तुला-किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। नए उद्योग धंधे से जुड़ सकते हैं। भाइयों-मित्रों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें।
वृश्चिक-धनागमन होता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है लेकिन अभी निवेश से बचें। पीली वस्‍तु पास रखें।
धनु-उर्जावान महसूस करेंगे। पहले से बेहतर समय है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है। अभी आपका ठीक समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।
मकर-मन थोड़ा तनाव ग्रस्‍त रहेगा। खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करें।
कुंभ-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रुका धन वापस होगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। प्रेम और व्‍यापार काफी अच्‍छा दिख रहा है। भगवान गणेश की अराधना करें।
मीन-व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अभी मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार काफी अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करें।
प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 
 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

,Wed Gemini ,Sun Cancer ,Tue Cancer ,Tue Singh ,Ketu Scorpio ,Sat Capricorn ,Thursday Aquarius ,God Shiva ,இறைவன் சிவா ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.