comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   देश  â€º  हंगामे की भेंट चढ़ा पहला हफ्ता, अब संसद में कई अहम बिल पेश करने को तैयार सरकार
हंगामे की भेंट चढ़ा पहला हफ्ता, अब संसद में कई अहम बिल पेश करने को तैयार सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Mrinal Sinha
Mon, 26 Jul 2021 07:12 AM
Your browser does not support the audio element.
संसद के मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे में जाने के बाद बचे हुए 14 दिनों में सरकार को कई बिल पेश करने हैं। पिछले हफ्ते इजरायली स्पाइवेयर से जासूसी, तीन कृषि कानूनों और एक अखबार के कार्यालय में आयकर छापे को लेकर संसद में हंगामे होते रहे जिससे बार बार कार्यवाही स्थगित हुई।  
एक वरिष्ठ मंत्री ने नाम न छापने की शर्त पर कहा- इस मानसून सत्र में हमारे पास कुल 25 विधेयक और अध्यादेश हैं ”। इधर, लोकसभा और राज्यसभा द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सरकार ने इस सप्ताह की कार्यवाही के दौरान पांच अध्यादेशों को सूचीबद्ध किया है। इसमें होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अध्यादेश, दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) अध्यादेश और आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश शामिल हैं।
यदि सरकार इस सत्र में अध्यादेशों को विधेयकों से बदलने में विफल रहती है, तो कानूनों के कार्यकारी आदेश समाप्त हो जाएंगे और सरकार को नए अध्यादेश लाने या अस्थायी कानूनों को समाप्त होने देना होगा। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पड़ोसी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर अध्यादेश इसी साल की शुरुआत में समाप्त हो गया था।
सत्र के दौरान इन अध्यादेशों पर मुहर न लगने से इसकी वैधता खत्म हो जाएगी। बहरहाल, सरकार की कोशिश किसी भी तरह आज से शुरू हो रही दूसरे हफ्ते की सत्र की कार्यवाही में बीच का रास्ता निकालने की है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Israel ,Israeli , ,Th Central Council ,Indian Medical Central Council ,Service Ordinance ,Quality Management Commission Ordinance ,Proceedings In Center ,Air Quality Management Commission Ordinance ,New Ordinance ,Air Quality Management ,இஸ்ரேல் ,இஸ்ரேலி ,இந்தியன் மருத்துவ மைய சபை ,சேவை ஆர்டிநந்ஸ் ,புதியது ஆர்டிநந்ஸ் ,அேக தரம் மேலாண்மை ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.