comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   देश  â€º  धनबाद में जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, झारखंड सरकार से एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
धनबाद में जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, झारखंड सरकार से एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Published By: Himanshu Jha
Fri, 30 Jul 2021 01:08 PM
सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के जज की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है और झारखंड पुलिस से जानकारी मांगी है। CJI रमना की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा कि झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करनी होगी, अगले सप्ताह राज्य के महाधिवक्ता को उपस्थित करने के लिए कहा है। 
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह देश भर में न्यायिक अधिकारियों और कानूनी बिरादरी पर हमलों को लेकर चिंतित है। कोर्ट ने सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि झारखंड के धनबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की ऑटो रिक्शा से टक्कर मार कर हत्या किए जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
A bench headed by CJI N V Ramana took suo motu cognizance on the issue & said that it has come across several instances of alleged attack on many judicial officers & lawyers inside & outside the court.
— ANI (@ANI) July 30, 2021
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल बी. होमकर ने गुरूवार को बताया कि मामले में ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में लखन ने स्वीकार किया है कि उसने ऑटो से न्यायाधीश उत्तम आनंद को धक्का मारा था।
उल्लेखनीय है कि धनबाद जिला पुलिस ने उक्त ऑटो को बुधवार देर रात गिरिडीह से बरामद कर लिया है। जांच के क्रम में यह बात निकल कर आई है कि ऑटो मंगलवार को चोरी हुआ था और बुधवार सुबह करीब पांच बजे न्यायाधीश उत्तम आनंद को टक्कर मार दी गई। घायल न्यायाधीश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Ramna ,Jharkhand ,India ,Giridih ,Lakhan Varma ,Rahul Varma ,Jharkhanda Dhanbad , ,Main Secretary ,Attorney General ,Dhanbad District ,Auto Tuesday ,ரம்னா ,ஜார்கண்ட் ,இந்தியா ,கிறிதிஹ ,ராகுல் வர்மா ,பிரதான செயலாளர் ,வழக்கறிஞர் ஜநரல் ,தன்பாத் மாவட்டம் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.