comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   देश  â€º  पीएम मोदी करेंगे गांधीनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, गुजरात को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी करेंगे गांधीनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, गुजरात को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीPublished By: Nootan Vaindel
Fri, 16 Jul 2021 08:45 AM
पीएम मोदी शुक्रवार को अपनी जन्मभूमि गुजरात में सौगातों की बौछार करने वाले हैं. आज पीएम मोदी गुजरात की कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दो नई ट्रेनों- गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गांधीनगर कैपिटल और वरेथा के बीच मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) सर्विस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी एक्वाटिक्स, रोबॉटिक्स गैलरी और नेचर पार्क जनता को समर्पित करेंगे।इन सब में सबसे खास देश के पहले पुनर्विकसित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे होगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पुनर्विकसित इस रेलवे स्टेशन में सुविधाओं की भरमार है़।
पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, “कल 16 जुलाई को शाम 4:30 बजे गुजरात में कई दिलचस्प विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। ये कार्य पर्यावरण, प्रकृति, रेलवे और विज्ञान को कवर करते हैं। ”
गांधीनगर रेलवे स्टेशन अब आधुनिक हवाई अड्डों की तरह है, इसमें विश्व स्तरीय सुविधाओं को शामिल किया गया है। यह अब एक विकलांग-अनुकूल स्टेशन है जिसमें एक विशेष टिकट बुकिंग काउंटर, रैंप, लिफ्ट और समर्पित पार्किंग की जगह भी है। स्टेशन में एक पांच सितारा होटल भी होगा जो एक निजी संस्था द्वारा चलाया जाएगा, और पूरी इमारत का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग सुविधाओं के लिए किया गया है। इसमें  ₹71 करोड़ की लागत लगाई गई है।
इस लग्जरी होटल में 318 कमरे हैं और इसे एक निजी संस्था द्वारा संचालित किया जाएगा। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह 7,400 वर्ग मीटर में फैला है और इसे 790 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
होटल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेजबानी के लिए बनाया गया है, जो होटल के ठीक सामने स्थित एक सम्मेलन केंद्र महात्मा मंदिर में सेमिनार और सम्मेलनों के लिए आएंगे। प्रधान मंत्री अहमदाबाद के साइंस सिटी में तीन अतिरिक्त परियोजनाओं, एक जलीय गैलरी, एक रोबोट गैलरी और एक प्रकृति पार्क का भी उद्घाटन करेंगे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Gandhinagar ,Gujarat ,India ,Mahatma ,Rajasthan , ,Express ,Star Hotel ,Center Mahatma ,Public Private Partnership ,Gandhinagar Capital ,Electric Multiple ,Nature Park ,Green Building Features ,Kanzler Ahmedabad ,Science City ,காந்திநகர் ,குஜராத் ,இந்தியா ,மகாத்மா ,ராஜஸ்தான் ,எக்ஸ்பிரஸ் ,நட்சத்திரம் ஹோட்டல் ,பொது ப்ரைவேட் கூட்டு ,இயற்கை பூங்கா ,அறிவியல் நகரம் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.