comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   देश  â€º  आज से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, 17 बिल पेश करेगी सरकार, कोरोना-किसान और महंगाई पर केंद्र को घेरने के लिए तैयार विपक्ष
आज से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, 17 बिल पेश करेगी सरकार, कोरोना-किसान और महंगाई पर केंद्र को घेरने के लिए तैयार विपक्ष
एजेंसी,नई दिल्लीPublished By: Priyanka
Mon, 19 Jul 2021 07:15 AM
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान महज 19 दिन कामकाज चलेगा। सरकार की योजना है कि वह इन 19 दिनों में 17 से ज्यादा बिल पास करवा ले। वहीं, विपक्ष ने भी महंगाई, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। 
स्थगन नोटिस की तैयारी
आरएसपी नेता प्रेमचंद्रन ने कहा कि पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतें, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध अभी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। इन्हें विपक्ष सत्र के दौरान उठाएगा। उन्होंने कहा कि कई विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में किसानों के मुद्दे पर स्थगन नोटिस देंगे।
इन मुद्दों पर हो सकता है टकराव
विपक्षी दल सरकार को कोविड की दूसरी लहर के दौरान सरकार के कथित कुप्रबंधन, किसान आंदोलन, महंगाई और सीमा पर चीन की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे। सत्ता पक्ष भी पूरी तैयारी के साथ पलटवार को तैयार है। विपक्षी दल से जुड़े नेताओं ने संकेत दिया कि कोविड-19 महामारी के प्रबंधन से जुड़े मसले, खास तौर पर राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर भी विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगा। हालांकि सरकार ने टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया, लेकिन उसके पहले और उसके बाद देश भर में टीकाकरण की धीमी गति का मुद्दा भी उठ सकता है। उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून, राष्ट्रीय सुरक्षा आदि मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है। 
17 नए विधेयक लाएगी सरकार
सरकार ने इस सत्र के दौरान 17 नये विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है। इनमें से तीन विधेयक हाल में जारी अध्यादेशों के स्थान पर लाए जाएंगे।इनमें से एक अध्यादेश 30 जून को जारी किया गया था जिसके जरिये रक्षा सेवाओं में शामिल किसी के विरोध प्रदर्शन या हड़ताल में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश 2021 आयुध फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) के प्रमुख संघों द्वारा जुलाई के अंत में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी देने की पृष्ठभूमि में लाया गया है। संबंधित संघ ओएफबी के निगमीकरण के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। लोकसभा द्वारा 12 जुलाई को जारी बुलेटिन के मुताबिक अध्यादेश का स्थान लेने के लिए आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक 2021 को सूचीबद्ध किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग-2021 अन्य विधेयक है जो अध्यादेश की जगह लाया जाएगा। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को संसद सदस्यों से अपील की कि महामारी के बीच वे लोगों के साथ खड़े हों और सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करें।
अहम बिल पारित होंगे
सरकार ने भारतीय अंटार्कटिका विधेयक, 2021, पेट्रोलियम और खनिज पाइपलाइन (संशोधन) विधेयक, 2021, बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021, व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2021 और कुछ अन्य विधेयकों को भी सूचीबद्ध किया है। सरकार ने संसद के मानसून सत्र में पेश करने के लिए 17 नए विधेयकों को सूचीबद्ध किया है।
विधेयक की सूची:
-दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021
- सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021
- पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021
- जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021
- आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक, 2021- अध्यादेश की जगह लेगा
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग विधेयक, 2021 - अध्यादेश की जगह लेगा
- छावनी विधेयक, 2021
- भारतीय अंटार्कटिका विधेयक, 2021
- चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स, और कंपनी सेक्रेटरीज (संशोधन) बिल, 2021 के साथ और कई अन्य विधेयक हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

China ,Uttar Pradesh ,India ,Delhi , ,Company Secretaries ,Service Ordinance ,Centera Corner ,Service Bill ,Quality Management Commission ,New Bills ,Ordinance Jun ,Location Pick ,Air Quality Management ,Vice President ,Indian Antarctica Bill ,Place Will ,Air Quality Management Commission Bill ,Place Will Camp Bill ,Cost End Works Accountants ,சீனா ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,டெல்ஹி ,நிறுவனம் செயலாளர்கள் ,சேவை ஆர்டிநந்ஸ் ,சேவை ர சி து ,புதியது பில்கள் ,அேக தரம் மேலாண்மை ,துணை ப்ரெஸிடெஂட் ,இடம் விருப்பம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.