comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   पश्चिम बंगाल  â€º  डस लूंगा... वाले बयान पर मिथुन चक्रवर्ती से फिर पूछताछ करेगी कोलकाता पुलिस, थमाया नोटिस
पश्चिम बंगालडस लूंगा... वाले बयान पर मिथुन चक्रवर्ती से फिर पूछताछ करेगी कोलकाता पुलिस, थमाया नोटिस
हिन्दुस्तान ,कोलकाताPublished By: Surya Prakash
Mon, 28 Jun 2021 09:46 AM
बंगाल विधानसभा से ठीक पहले बीजेपी का हिस्सा बनने वाले पूर्व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोलकाता पुलिस ने उन्हें सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। चुनाव के दौरान एक विवादित बयान को लेकर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। इससे पहले भी पुलिस ने एक बार उनके पूछताछ कर चुकी है। अप्रैल मई में हुए चुनाव में मिथुन चक्रवर्ती की ओर से दिए गए एक भाषण को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें मिथुन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। 
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ टीएमसी की ओर से कोलकाता के मानिकताला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल एक चुनावी सभा में मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी एक फिल्म का डायलॉग दोहराते हुए कहा था कि मैं डसूंगा यहां और तुम्हारी लाश श्मशान में मिलेगी। इस बयान को लेकर ही उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 2 मई को आए विधानसभा चुनाव के परिणामों में 293 सीटों में से 213 पर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी ने 77 सीटें हासिल की हैं। हालांकि चुनाव के बाद भी बंगाल में राजनीति तेज है। एक तरफ बीजेपी ने चुनाव बाद टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगाया है, वहीं ममता सरकार ने केंद्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 2 मई को नतीजे आने के बाद राज्य में कई जगहों पर हिंसा का तांडव देखने को मिला था। यही नहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की गई है। इसके अलावा कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 7 सदस्यों की एक टीम का गठन भी हिंसा के मामलों की जांच के लिए किया है। यह दल बंगाल के दौरे पर पहुंचा है।
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Kolkata ,West Bengal ,India ,Calcutta ,Mamata Banerjee ,Mithun Chakraborty ,Calcutta High Court ,Human Rights Commission ,கொல்கத்தா ,மேற்கு பெங்கல் ,இந்தியா ,கால்குட்டா ,மாமத பானர்ஜி ,மிதுன் சக்ரவர்த்தி ,கால்குட்டா உயர் நீதிமன்றம் ,மனிதன் உரிமைகள் தரகு ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.