comparemela.com


हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो
पेज रिफ्रेश करें
Sat, 03 Jul 2021 06:48 AM
हिंदी न्यूज़   ›   धर्म  â€º  राशिफल 3 जुलाई : शनि मकर राशि में, चमकेगा तुला राशि वालों का रोजगार, वृषभ खर्च से रहेंगे परेशान, जानें अन्य की स्थिति
राशिफल 3 जुलाई : शनि मकर राशि में, चमकेगा तुला राशि वालों का रोजगार, वृषभ खर्च से रहेंगे परेशान, जानें अन्य की स्थिति
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरPublished By: Pankaj Vijay
Sat, 03 Jul 2021 06:44 AM
ग्रहों की स्थिति - बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मेष राशि में हैं। मिथुन राशि में सूर्य हैं। कर्क राशि में शुक्र और मंगल हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि हैं और कुंभ राशि में गुरु हैं। यहां पर गुरु और शनि वक्री हैं और मंगल नीच के हैं।
राशिफल-
मेष - स्थिति पहले से बेहतर है। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम गति से आप आगे बढ़ रहे हैं। शनिदेव का स्‍मरण करते रहें।
वृषभ - चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च को लेकर मन परेशान रहेगा। सिरदर्द और नेत्र पीड़ा से भी परेशान रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। गणेश जी की वंदना करते रहें।
मिथुन - आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। धनोपार्जन होगा। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। मां काली का स्‍मरण करते रहें।
कर्क - शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग होगा। व्‍यापारिक लाभ मिलेंगे। सरकारी तंत्र आपके साथ होगा। प्रेम में अच्‍छी स्थिति रहेगी लेकिन मानसिक चंचलता पर अंकुश रखें। स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका सही दिख रहा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।
सिंह - भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
कन्‍या - जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम ही कहा जाएगा। शनिदेव का स्‍मरण करते रहें।
तुला - जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-व्‍यापार आपका ठीक-ठाक रहेगा। शनिदेव की अराधना करें।
वृश्चिक - शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधियों की हिम्‍मत नहीं पड़ेगी, सामने पड़ने की। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।
धनु - भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार में धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ेंगे। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
मकर - भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन कलह और सीने में विकार भी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।
कुंभ - घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको बेहतरी की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम-व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।
मीन - धनोपार्जन होगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन अभी निवेश से बचें। वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।
प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Rahu ,Maharashtra ,India ,Ajay Kumar Singh Gorakhpur ,Bajrang Bali , ,Sat Capricorn ,Rahu Taurus ,Gemini Economy ,Capricorn Land ,God Shiva ,Ajay Kumar Singh ,ராகு ,மகாராஷ்டிரா ,இந்தியா ,பஜ்ரங் பாலி ,இறைவன் சிவா ,அஜய குமார் சிங் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.