comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   हिमाचल प्रदेश  â€º  तो जनता ने भुला दिया कोरोना का कहर? सैलानियों से भर गईं हिमाचल की सड़कें
तो जनता ने भुला दिया कोरोना का कहर? सैलानियों से भर गईं हिमाचल की सड़कें
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीPublished By: Nootan Vaindel
Tue, 06 Jul 2021 07:10 AM
हिमाचल प्रदेश में पहुंचे टूरिस्टों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कोरोना काल में भीड़ लगाने पर इन लोगों की खूब आलोचना की जा रही है। देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से निकला है और विशेषज्ञों ने तीसरी लहरी की तैयारी के लिए सलाह दी है कि कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने दें। लेकिन मनाली, शिमला पहुंचे लोगों में कोरोना का कोई डर ही नहीं दिखता। पहाड़ी इलाकों में बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के लोग बहुत ही आराम से टहलते हुए दिखाई दिए। ऐसा लगता है कि दूसरी लहर की मचाई तबाही लोग इतनी जल्दी भूल गए हैं।
इससे पहले भारत में आई दो लहरों से यह साफ हो चुका है कि त्योहारों के सीजन में उमड़ने वाली भीड़ कोरोना की लहर को न्यौता देती हैं। ऐसे में उत्तर भारत में चल रही लू के बीच लोगों का सैलाब भीषण गर्मी से बचने के लिए शिमला, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, मनाली, लाहौल और दूसरे पहाड़ी इलाकों में पहुंच गया है।
लोगों की भीड़
वीडियो में देखिए किस तरह मनाली की सड़कों पर बेफिक्र चलते लोगों में कोरोना वायरस का कोई डर नहीं हैं। इन वीडियोज को देखने के बाद ऐसे लोगों की खूब आलोचना की जा रही है और साथ ही राज्य सरकार की तैयारियों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
#WATCH | Tourists throng Manali town in Kullu district as Himachal Pradesh government eases COVID restrictions pic.twitter.com/snIiwfcIo5
— ANI (@ANI) July 5, 2021
 
राज्यों ने दी ढील
पर्यटकों की इतनी भारी संख्या में पहुंचने के पीछे एक कारण यह भी है कि राज्यों ने प्रवेश के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट और ई-पास जरूरी होने की निर्णय वापस ले लिया क्योंकि वहां की आबादी बहुत हद तक पर्यटन पर ही निर्भर करती है.
पर्यटन विभाग के निदेश अमित कश्यप ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया  "जून में COVID-19 प्रतिबंधों में दी गई ढील के बाद, हमें राज्य में अब तक लगभग 6 से 7 लाख पर्यटक मिले हैं। देश के उत्तरी हिस्से में लू के कारण पर्यटकों की आमद बढ़ गई है।"
"Sadistic pleasures, muted Governance; these days at Manali."
You will foot the bills running into lakhs and some of us despite all this shall beg for death because of their momentary enjoyment!😡🥺😢#3rdWave#Manali#COVID19pic.twitter.com/tcexVcDvMW
— KUMAR. K (@KkHimalaya) July 5, 2021
 
सभी होटल पूरी तरह फुल
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र राज्य की जीडीपी में 7 प्रतिशत का योगदान देता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर लोग इनकी व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये दूसरों की जान भी जोखिम डाल रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मनाली में भीड़ को "प्रतिशोध के साथ पर्यटन" कहा और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों से महामारी के बीच राज्य में जल्दबाजी न करने का आग्रह किया।
Over 10,000 vehicles crossed Parwanoo towards Shimla over the weekend. Hotels, home stays are all packed to capacity even in remote corners of Shimla and Kinnaur.
This is tourism with a vengeance !

Related Keywords

Lahaul ,Himachal Pradesh ,India ,Narkanda ,Manali ,Tamil Nadu ,Dalhousie ,Boston ,Massachusetts ,United States ,Kufri ,Kinnaur ,Amit Kashyap ,Blua Center ,North India ,Full Himachal Pradesh ,Center State ,Furthermore He Tweet ,Home Stay ,லஹால் ,இமாச்சல் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,நற்கண்ட ,மணாலி ,தமிழ் நாடு ,டால்ஹெளசி ,போஸ்டன் ,மாசசூசெட்ஸ் ,ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் ,குஃப்ரி ,கிண்னௌர் ,அமித் காஷ்யப் ,வடக்கு இந்தியா ,மையம் நிலை ,வீடு தங்க ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.