comparemela.com


हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो
पेज रिफ्रेश करें
Tue, 06 Jul 2021 06:54 AM
हिंदी न्यूज़   ›   देश  â€º  संसद के मानसून सत्र में राफेल डील से लेकर तेल की कीमतों तक ये अहम मुद्दे उठा सकता है विपक्ष
संसद के मानसून सत्र में राफेल डील से लेकर तेल की कीमतों तक ये अहम मुद्दे उठा सकता है विपक्ष
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Mrinal Sinha
Tue, 06 Jul 2021 06:44 AM
आगामी संसद सत्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले सभी विपक्षी दल राफेल डील, अर्थव्यवस्था और तेल की बढ़ती कीमतों समेत कई मुद्दे उठा सकते हैं। बता दें कि कोविड -19 महामारी के चलते साल 2019 के शीतकालीन सत्र के बाद ये पहला पूर्ण सत्र है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एचटी को जानकारी दी कि राफेल डील पर ताजा विकास, टीकाकरण रणनीति सहित सरकार का महामारी प्रबंधन, और पश्चिम बंगाल में राज्यपालों की भूमिका मानसून सत्र में उठाए जाने वाले खास मुद्दे हैं। 
पिछले तीन सत्रों में कटौती के बाद अब मानसून सत्र, 19 जुलाई से 13 अगस्त तक 19 दिन चलने वाला है। अब कोरोना का तीसरी लहर की खबरों के मद्देनजर सरकार ने सभी सांसदों को सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा है। इससे पहले पिछले साल का शीतकालीन सत्र कैंसिल हो गया था। 
मानसून सत्र के दौरान विपक्ष दो छोटी चर्चाओं और कई खास मुद्दों पर बहस चाहता है। कांग्रेस नेता ने एचटी को बताया कि "सत्र में हमारी प्राथमिकता आर्थिक स्थिति, कोरोना के चलते नौकरी छूटना, महंगाई और सरकार का कोविड प्रबंधन है।" पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि राफेल डील में नए विकास को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो सकती है और संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग कर सकती है।
गौरतलब है कि राफेल को लेकर फ्रांसीसी ऑनलाइन पत्रिका मेडियापार्ट ने हाल में जानकारी दी है कि भारत के साथ 36 लड़ाकू विमानों के लिए 59,000 करोड़ रुपये की 'गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट' राफेल डील में संदिग्ध "भ्रष्टाचार और पक्षपात" की जांच के लिए एक फ्रांसिसी जज की नियुक्ति की गई है।
सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है। आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है। खबर है कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले सभी कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे । 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

India ,France ,French , ,Cabinet Committee ,Tc Congress ,Rafael Deal ,West Bengal ,Government Rafael Deal ,இந்தியா ,பிரான்ஸ் ,பிரஞ்சு ,மந்திரி சபை குழு ,மேற்கு பெங்கல் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.