comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   क्रिकेट  â€º  ENG vs PAK: क्या यह था T20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा SIX? लियाम लिविंगस्टोन के छक्के ने उड़ाए सबके होश- देखें Video
ENG vs PAK: क्या यह था T20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा SIX? लियाम लिविंगस्टोन के छक्के ने उड़ाए सबके होश- देखें Video
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Namita Shukla
Mon, 19 Jul 2021 09:02 AM
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 18 जुलाई को लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया। पाकिस्तान को इस मैच में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 19.5 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 200 रन बना डाले। सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी लगाने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लिविंगस्टोन ने 23 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली और इस दौरान तीन शानदार छक्के भी लगाए। इसमें से दो छक्के तो उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ की गेंद पर मारे। एक छक्का इतना खतरनाक था कि गेंद स्टेडियम के बाहर ही चली गई।
Warning: Explicit content ⚠ 😅
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvPAK 🇵🇰 pic.twitter.com/i5ThZNvJm2
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट ने इसका वीडियो ट्वीट किया है। लिविंगस्टोन के इस छक्के की खूब चर्चा हो रही है, इसे कुछ लोग टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा छक्का भी बता रहे हैं। इंग्लैंड की कप्तानी इस मैच में जोस बटलर ने की। इयोन मोर्गन इस मैच में नहीं खेल रहे थे। बटलर ने 39 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। मोईन अली ने 16 गेंद पर 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से बटलर, मोईन और लिविंगस्टोन ने ही सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। हैरिस राउफ ने पाकिस्तान की ओर से दो विकेट लिए, लेकिन 48 रन भी खर्च डाले। जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सका। साकिब महमूद ने तीन, जबकि मोईन अली ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Pakistan ,Eoin Morgan ,Jose Butler ,Moin Ali ,Shakib Mahmoud ,Englanda Center ,International In Century ,பாக்கிஸ்தான் ,எயாய்ந் மோர்கன் ,மாய்ந் அலி ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.