comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   उत्तर प्रदेश  â€º  मनी लांड्रिंग में सपा सांसद आजम पर ईडी ने कसा शिकंजा, इन बिन्दुओं पर मांगी गई रिपोर्ट
उत्तर प्रदेशमनी लांड्रिंग में सपा सांसद आजम पर ईडी ने कसा शिकंजा, इन बिन्दुओं पर मांगी गई रिपोर्ट
रामपुर। विपिन कुमार शर्मा, Published By: Deep Pandey
Mon, 28 Jun 2021 06:41 AM
मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन सपा सांसद आजम खां पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त और नियमों की अनदेखी से संबंधित मामलों की बिंदुवार रिपोर्ट जिला प्रशासन से तलब की है। 
सपा सांसद आजम खां पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। धोखाधड़ी में सीतापुर की जेल में सवा साल से बंद आजम खां पर पूर्व में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। जिसकी जांच अब तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने पांच बिंदुओं पर डीएम से रिपोर्ट और संबंधित अभिलेख मांगे हैं। इस संबंध में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा की ओर से डीएम को पत्र लिखा गया है। जिसमें मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के चांसलर मोहम्मद आजम खां और उनकी ट्रस्ट की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी चाही है। साथ ही जौहर ट्रस्ट और जौहर विवि पर क्या कार्रवाई की गई है, उस बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने जौहर विवि द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन और अधिग्रहण के दौरान नियमों की किस तरह अनदेखी की गई, इस पर भी जानकारी चाही है। इस संबंध में सरकार ने जमीन वापस लेने के संबंध में जो भी आदेश जारी किए हैं, उस बावत भी जानकारी मांगी है।
डीएम रविंद्र कुमार मॉदड़ ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है। ईडी ने आजम खां से संबंधित प्रकरण में कुछ जानकारी चाही हैं। प्रशासन की ओर से सोमवार को इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
-, 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Sitapur ,Uttar Pradesh ,India ,Mohammed Azam Khan ,Ravindra Kumar ,Amit Kumar Mishra ,Azam Khan ,Mohammed Ali Johar University ,Johar University ,He Johar University ,His Trusta Current ,Money Landring ,Medanta Hospital ,Report District ,Director Amit Kumar Mishra ,Chancellor Mohammed Azam Khan ,His Trust ,Johar Trust ,சித்தாபூர் ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,முகமது அஸாம் காந் ,ரவின்ற குமார் ,அமித் குமார் மிஸ்ரா ,அஸாம் காந் ,மேதாண்த மருத்துவமனை ,அறிக்கை மாவட்டம் ,ஜோஹர் நம்பிக்கை ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.