comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   उत्तर प्रदेश  â€º  सीएम योगी का आदेश: 12 जुलाई तक यूपी में छुट्टियों पर रोक, जानिए वजह
सीएम योगी का आदेश: 12 जुलाई तक यूपी में छुट्टियों पर रोक, जानिए वजह
विशेष संवाददाता,लखनऊPublished By: Amit Gupta
Wed, 07 Jul 2021 09:58 AM
योगी सरकार ने प्रमुख क्षेत्र पंचायत के चुनाव को ध्यान में रखते हुए 12 जुलाई तक सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रमुख क्षेत्र पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचन कार्य में राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने को ध्यान में रखते हुए 12 जुलाई तक किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। जिनकी छुट्टियां स्वीकृत की गई हैं, उसको निरस्त माना जाएगा। बहुत जरूरी होने पर ही छुट्टी स्वीकृत की जाएगी।
ब्लाक प्रमुख चुनाव-वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बनाये गये प्रेक्षक
प्रदेश में होने जा रहे ब्लाक प्रमुखों के 825 पदों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है। प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने तैनात किये गये इन प्रेक्षकों को निर्देश दिये हैं कि सभी प्रेक्षक अपने तैनाती वाले जिलों के मुख्यालय में आगामी नौ जुलाई के पूर्वान्ह तक अवश्य पहुंच कर लिखित सूचना आयोग को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने तैनात किए गए प्रेक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अपने तैनाती जिला मुख्यालय पहुंच कर मतदान एवं मतगणना की समुचित तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जरूरत के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
 उन्होंने कहा कि तैनात प्रेक्षक संबंधित जिलों में की गई तैयारियों का निरीक्षण अवश्य कर लें। उन्होंने कहा यदि कोई गम्भीर समस्या एवं अनियमितता परिलक्षित होती है तो आयोग के संज्ञान में तत्काल लायी जाए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मतदान एवं मतगणना समाप्त होने के बाद समस्त निर्वाचन सामग्री डबल लाक में रखवाने की सूचना आयोग को देने के बाद ही 10 जुलाई को तैनाती वाले जिले के मुख्यालय को यह प्रेक्षक छोड़ेगे।
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Manoj Kumar , ,Main Secretary Rajendra Kumar ,Main Secretary ,Observer Her ,மனோஜ் குமார் ,பிரதான செயலாளர் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.