comparemela.com


हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो
पेज रिफ्रेश करें
Fri, 02 Jul 2021 09:58 AM
हिंदी न्यूज़   ›   क्रिकेट  â€º  पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने के बाद क्रिस गेल का अनोखा सेलिब्रेशन हुआ वायरल, डेल स्टेन भी हुए फैन- देखें VIDEO
पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने के बाद क्रिस गेल का अनोखा सेलिब्रेशन हुआ वायरल, डेल स्टेन भी हुए फैन- देखें VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Shubham Mishra
Fri, 02 Jul 2021 09:54 AM
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 रनों से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली, जबकि ड्वेन ब्रावो ने चार विकेट झटके। पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद चौथे टी-20 में क्रिस गेल की टीम में वापसी हुई। गेल भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन उन्होंने अपने बॉलिंग स्पैल की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर हर किसी को हैरान कर दिया। पहली बॉल पर विकेट मिलने के बाद गेल अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन करते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
 
Chris Gayle aged 41 taking wickets and doing cartwheels 😁 pic.twitter.com/x0P0A0hyMX
— Caribbean Cricket Podcast (@CaribCricket) July 1, 2021
दरअसल, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दिलेरी दिखाते हुए क्रिस गेल को साउथ अफ्रीका पारी का दूसरा ओवर डालने को दिया। बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके गेल ने गेंद से अपने कप्तान को बिलकुल निराश नहीं किया और अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर रिजा हेंड्रिक्स को पवेलियन की राह दिखाई। हेंड्रिक्स गेल के खिलाफ बड़े शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप आउट हुए। हेंड्रिक्स का विकेट मिलने के बाद यूनिवर्स बॉस बीच मैदान पर ही कार्टविल करते नजर आए। गेल का सेलिब्रेशन करने का यह अंदाज फैन्स को काफी रास आया। वहीं, डेल स्टेन ने भी गेल की कूल अंदाज की तारीफ की। स्टेन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'क्रिस गेल सबसे कूलेस्ट क्रिकेटर हैं।'
 
Chris Gayle is the coolest cricketer alive.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) July 1, 2021
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को लेंडल सिमंस और एविन लुईस अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। लुईस एनरिच नॉर्ट्जे की गेंद पर महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (5) और शिमरॉन हेटमायर (7) भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, आखिरी के ओवरों में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मोर्च संभाला और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पोलार्ड ने 204 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए सिर्फ 25 गेंदों में 51 रन कूटे और वह नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी। टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। 
 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

South Africa ,Riza Hendrix ,Dale Steyn ,Chris Gayle ,A Lendl Simmons ,Kieron Pollard ,Gavin Lewis ,Kieron Pollarda Morc ,Dwayne Bravo ,Africaa Bowling ,Indiesa Center ,Universe Boss Center Field ,Unique Celebration ,West Indies ,North West Indies ,Lendl Simmons ,கிறிஸ் கேல் ,க்ரந் பொழிலர்ட் ,டுவைன் பிராவோ ,மேற்கு இண்டீஸ் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.