comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   मनोरंजन  â€º  दिलीप कुमार के निधन से शोक में बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और अक्षय कुमार सहित इन सिलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
दिलीप कुमार के निधन से शोक में बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और अक्षय कुमार सहित इन सिलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Radha Sharma
Wed, 07 Jul 2021 09:45 AM
बॉलीवुड में 'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का बुधवार (7 जुलाई) को निधन हो गया। एक्टर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
बॉलीवुड में 'ट्रैजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता‌ दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को कई सुपहिट फिल्में दी हैं।  दिलीप कुमार को 'मुगले आजम', 'मधुमती', 'देवदास' और 'गंगा जमुना'  'नया दौर', 'राम और श्याम' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। दिलीप कुमार को आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में देखा गया था और उनकी पहली फिल्म 1944 में ‘ज्वार भाटा’थी। 
बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि
दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा , 'दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं। हम अभिनेताओं के लिए, वह हीरो थे। #दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं। ओम शांति!
अजय देवगन ने अपने ट्वीट पोस्ट में दिलीप कुमार के साथ अपनी एक फोटो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए वह लिखते हैं, दिग्गज के साथ कई पल साझा किए-कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर। फिर भी, कुछ भी वास्तव में मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया। एक इंस्टीट्यूशन, टाइमलेस अभिनेता। दिल टूटा गया। सायरा जी के प्रति गहरी संवेदना।
दिलीप कुमार के निधन पर जैकी श्रॉफ ने लिखा, 'उनकी आत्मा शांति मिले और परिवार को शक्ति ..आरआईपी
अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, एक संस्था चली गई.. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा..उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति मिले। 
 
राजनीतिक हस्तियों ने भी व्यक्त किया शोक
दिलीप कुमार की निधन की खबर आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और, कॉग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम  राजनीतिक शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों तक दर्शक मंत्रमुग्ध थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'
 
Saddened to hear about the demise of the veteran actor Dilip Kumar. We have lost a legend. Deep condolences to the grieving family and fans.

Related Keywords

India ,Saira ,Uttar Pradesh ,Ba Akshay Kumar ,Akshay Kumar ,Ajay Devgan ,Dilip Kumar ,Jackie Shroff ,Rajnath Singh ,Dilip Kumara Azam ,Rahul Gandhi ,Amitabh Bachchan ,Baron Dilip Kumar ,Express ,Tragedy King ,Ganga New ,Dilip Kumar Sir ,Her Tweet Post ,Secretary Rajnath Singh ,இந்தியா ,சாய்ரா ,உத்தர் பிரதேஷ் ,அக்‌ஷய் குமார் ,அஜய தேவ்கான் ,நீர்த்துப்போக குமார் ,ஜாக்கி ஷ்ரொப்ப் ,ராஜ்நாத் சிங் ,ராகுல் காந்தி ,அமிதாப் பச்சன் ,எக்ஸ்பிரஸ் ,சோகம் கிங் ,செயலாளர் ராஜ்நாத் சிங் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.