comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   छत्तीसगढ़  â€º  दामाद की फैमिली के मेडिकल कॉलेज का बघेल सरकार करेगी अधिग्रहण, विधानसभा में पास हुआ बिल
दामाद की फैमिली के मेडिकल कॉलेज का बघेल सरकार करेगी अधिग्रहण, विधानसभा में पास हुआ बिल
लाइव हिन्दुस्तान,रायपुर।Published By: Himanshu Jha
Fri, 30 Jul 2021 01:22 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बुधवार को दुर्ग में एक निजी मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के लिए एक विधेयक पारित हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में कहा कि हमने 2 फरवरी, 2021 को चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कचंदूर के अधिग्रहण की घोषणा की थी। यह निर्णय लोगों के व्यापक हित में लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा, ''सरकारी स्तर पर अधिग्रहण के सभी पहलुओं की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा अधिग्रहण की सिफारिश के बाद, कॉलेज को संभालने के लिए एक बिल तैयार किया गया था और इसे कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अनुमोदित किया गया था।"
बघेल ने कहा, "पिछले कई वर्षों में, राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए गए हैं और सैकड़ों करोड़ खर्च किए गए हैं। कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करना अभी भी एक चुनौती है। एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने में 400 से 500 करोड़ रुपये और 3 से 4 साल की अवधि लगती है।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में अभी भी कई छात्र (भविष्य के डॉक्टर) पढ़ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज बंद होने के कगार पर है, जिससे वहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अनिश्चित है। इस मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण से हर साल 150 के करीब नए डॉक्टर बनेंगे।''
बघेल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के नियम के तहत मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के प्रावधानों के तहत ही संपत्ति का आकलन किया जाना है। कैबिनेट ने ग्रामीण क्षेत्रों में गाइडलाइन का चार गुना भुगतान करने के बजाय दो गुना तक इसका मूल्यांकन करने का फैसला किया है। निर्धारित राशि के अतिरिक्त किसी भी राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा या कोई अन्य दायित्व नहीं लिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के प्रमोटरों के अन्य कानूनी, वित्तीय दायित्व का बोझ सरकार वहन नहीं करेगी। प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।
विधानसभा में विधेयक का संचालन करने वाले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इसका स्वागत किया और कहा कि कॉलेज का अधिग्रहण गरीबों और आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। देव ने कहा, "कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए, राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेज चलाने का यह सबसे अच्छा समय है।"
छत्तीसगढ़ विधानसभा में जब छत्तीसगढ़ चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, दुर्ग (अधिग्रहण) विधेयक, 2021 पारित किया जा रहा था, विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा किया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, रमन सिंह ने कहा, "राज्य सरकार को घाटे में चल रहे निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण करने के बजाय दुर्ग में मौजूदा 600 बेड के सरकारी अस्पताल को अपग्रेड करना चाहिए था।" भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा, "बिल का उद्देश्य केवल कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाना है। राज्य सरकार कॉलेज को करोड़ों रुपये उधार देने वाले लोगों के हितों के खिलाफ खेल रही है।"
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कथित तौर पर एक विधेयक के माध्यम से, एक आर्थिक रूप से तंग मेडिकल कॉलेज, जिसका स्वामित्व एक परिवार के पास था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी की शादी हुई थी। इसके अधिग्रहण के बाद हंगामा हुआ।
27 जुलाई को, बघेल ने एक ट्वीट में कहा, "चंदूलाल चंद्राकर पर सभी अटकलें निराधार हैं। यह एक मेडिकल कॉलेज और छात्रों के भविष्य की रक्षा करने का प्रयास है। मैं राज्य के लोगों के प्रति जवाबदेह हूं। मैंने हमेशा पारदर्शी किया है राजनीति। सौदा हुआ तो सब कुछ साफ हो जाएगा।"
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Chhattisgarh Chandulal ,Raman Singh ,Ita Medical College ,Memorial Medical College ,Center Wednesdaya Fort ,Chhattisgarha Health ,Health Utilities ,Medical College ,Center Wednesday ,Main Secretary ,New Medical College ,Health Secretary ,ராமன் சிங் ,நினைவகம் மருத்துவ கல்லூரி ,ஆரோக்கியம் பயன்பாடுகள் ,மருத்துவ கல்லூரி ,மையம் புதன்கிழமை ,பிரதான செயலாளர் ,புதியது மருத்துவ கல்லூரி ,ஆரோக்கியம் செயலாளர் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.