comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   मनोरंजन  â€º  सलमान से तुलना पर बोले अरबाज खान - उनके जैसा बड़ा पॉपुलर स्टार नहीं हूं...
सलमान से तुलना पर बोले अरबाज खान - उनके जैसा बड़ा पॉपुलर स्टार नहीं हूं...
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Radha Sharma
Wed, 28 Jul 2021 07:37 AM
Your browser does not support the audio element.
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान का एक हालिया इंटरव्यू काफी चर्चे में है। इस इंटरव्यू में अरबाज अपने करियर से लेकर अपने सुपरस्टार भाई सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो काफी दिलचस्प है। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ उनकी तुलना किये जाने पर बात की है। 
जानिए किस बात को लेकर होती हैं सलमान-अरबाज की तुलना
बता दें कि अरबाज खान तीन भाईयों में सबसे बड़े हैं। सलमान खान और सोहेल खान अरबाज के बाद आते हैं। हालांकि सलमान ही एकमात्र ऐसे है जिन्होंने बॉलीवुड में सफलता हासिल की। बाकी अरबाज और सोहेल एक्टिंग की दुनिया में कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में लोग हमेशा करियर सफलता को लेकर अरबाज -सलमान की तुलना करते रहते हैं।  
सलमान का भाई होने में कोई नुकसान नहीं
पिंकविला की खास बातचीत में अरबाज से जब पूछा गया था कि सलमान का भाई होने के क्या नुकसान आपको नज़र आते हैं? तो इस पर अरबाज ने कहा कि सलमान जैसा भाई होने से कोई नुकसान नहीं हो सकता। वह आगे कहते हैं ,‘मुझे नहीं लगता कि सलमान का भाई होना कोई नुकसान वाली बात है और इसमें नुकसान कैसा ? यह कह देना कि सलमान का भाई होने के नाते लोगों को एक्स्पेक्टेशंस काफी हैं। तो ये भी कहना गलत होगा, क्योंकि इस प्रोफेशन को मैंने चुना है। किसी ने जोर-जबरदस्ती से मेरे ऊपर थोपा नहीं है और ना ही था। मैंने ही उस प्रोफेशन को चुना जहां मेरे पिता सलीम खान और भाई सलमान खान हैं’। 
 

Related Keywords

Arbaaz Khan ,Salim Khan ,Amitabh Bachchan ,Salman Khan ,Sohail Khan Arbaaz ,Ayushmann Khurrana , ,Director Arbaaz Khan ,Arbaaz Her ,Furthermore He Salman Khan ,Sohail Acting ,Her Action ,Guest Salman Khan ,அர்பாஸ் காந் ,சலீம் காந் ,அமிதாப் பச்சன் ,சல்மான் காந் ,ஶ்ல் காந் அர்பாஸ் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.