comparemela.com


हिंदी न्यूज़   ›   राजस्थान  â€º  राजस्थान का सियासी पारा अब भी हाई, पायलट से मिल अजय माकन फिर पहुंचे जयपुर, जानेंगे विधायकों के 'मन की बात'
राजस्थान का सियासी पारा अब भी हाई, पायलट से मिल अजय माकन फिर पहुंचे जयपुर, जानेंगे विधायकों के 'मन की बात'
पीटीआई,जयपुरPublished By: Shankar Pandit
Wed, 28 Jul 2021 07:21 AM
राजस्थान कांग्रेस का सियासी पारा अब भी चढ़ा हुआ है। सचिन पायलट को दिल्ली लाए जाने की खबरों और बागी विधायकों को मंत्री बनाने की अटकलों के बाद भी राजस्थान की सियासी सरगर्मी कम नहीं हुई है। राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल व हजारों की संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस महासचिव व पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन मंगलवार रात एक बार फिर जयपुर पहुंचे। अजय माकन दो दिन यहां रहकर कांग्रेस एवं कांग्रेस समर्थक विधायकों से चर्चा करेंगे। 
वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नई दिल्ली में अजय माकन से मुलाकात की। अजय माकन का जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इससे पहले डोटासरा ने मंगलवार को दिन में ट्वीट किया था, 'अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। इस दौरान वे सभी कांग्रेस एवं कांग्रेस समर्थक विधायकों से चर्चा करेंगे।'
वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने माकन के जयपुर रवाना होने से पहले उनसे नयी दिल्ली में मुलाकात की। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पायलट व माकन के बीच राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ-साथ राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लंबी चर्चा हुई। मुलाकात के बाद पायलट इस सारे प्रकरण के जल्द समाधान को आश्वस्त नजर आए। 
उल्लेखनीय है कि पायलट खेमा लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों की मांग कर रहा है। राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल व राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच माकन व पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसी शनिवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबी चर्चा की थी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि इन नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का निर्णय किया है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Jaipur ,Rajasthan ,India ,New Delhi ,Delhi ,Casey Venugopal ,Ashok Gehlot ,Ajay Maken ,Center Makan ,Airport On Congress State God Singh ,Indian Congress Committee ,Rajasthan Congress ,Makana Center Rajasthan Cabinet ,Center Congress ,Ashok Gehlot Cabinet ,Center Congress General ,Ajay Maken Tuesday ,East Deputy Sachin Pilot ,Congress State God Singh ,Ajay Maken Wednesday ,East Deputy ,Center Rajasthan Cabinet ,General Casey Venugopal ,ஜெய்ப்பூர் ,ராஜஸ்தான் ,இந்தியா ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,அசோக் கேலோத் ,இந்தியன் காங்கிரஸ் குழு ,ராஜஸ்தான் காங்கிரஸ் ,அசோக் கேலோத் மந்திரி சபை ,கிழக்கு துணை ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.