comparemela.com


हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो
पेज रिफ्रेश करें
Sun, 04 Jul 2021 06:20 AM
हिंदी न्यूज़   ›   मनोरंजन  â€º  आमिर खान और किरण राव के तलाक पर दोस्त अमीन हाजी ने किया खुलासा, कहा- ‘मनाने की कोशिश की लेकिन...’
आमिर खान और किरण राव के तलाक पर दोस्त अमीन हाजी ने किया खुलासा, कहा- ‘मनाने की कोशिश की लेकिन...’
लाइव हिन्दुस्तान,मुंबईPublished By: Shrilata
Sun, 04 Jul 2021 06:10 AM
आमिर खान और किरण राव ने एक संयुक्त बयान जारी कर शनिवार को तलाक का ऐलान किया। हालांकि वह साथ काम करते रहेंगे और दोनों अपने बेटे आजाद की देखभाल करेंगे। आमिर और किरण ने 2005 में शादी की थी। कपल के अलग होने पर उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अमीन हाजी ने बताया कि उन्होंने दोनों को मनाने की पूरी कोशिश की। उस वक्त उन्हें सांत्वना देने की जरूरत थी। 
मनाने की कोशिश की
अमीन ने आमिर और किरण के साथ फिल्म ‘लगान’ में साथ काम किया था। वह उनकी शादी में बेस्ट मैन के तौर पर थे। अमीन और उनकी पत्नी को पहले से ही कपल के अलग होने की जानकारी थी। एक लीडिंग डेली के साथ इंटरव्यू में अमीन ने कहा कि ‘हम दोनों ने उनसे बात की लेकिन यह उनकी ओर से आखिरी निर्णय था। हमें इसे स्वीकार करने की जरूरत थी। आखिर में हमने उनसे बात की, यह कुछ ऐसा है जिसके लिए साथ आने की जरूरत है।‘ 
कारगिल में साथ कर रहे काम
अमीन ने बताया कि किरण और आमिर अभी भी अच्छे दोस्त थे और कारगिल में साथ काम कर रहे हैं। उनका बेटा आजाद भी उनके साथ है। अमीन ने कहा, ‘उन्होंने हमें भरोसा दिया कि भले ही हमारी आधिकारिक स्थिति बदल गई है लेकिन वे एक दूसरे से मिलते रहेंगे और उनके बीच कुछ भी नहीं बदला है। उस दिन मेरे द्वारा उन्हें सांत्वना देने की बजाय वे हमें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे। मुझे खुशी है कि वे अपना वादा निभा रहे हैं। आज सुबह मुझे किरण का मैसेज मिला। उन्होंने कारगिल से आमिर और आजाद के साथ की एक तस्वीर साझा की। वे वहां पर “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग कर रहे हैं।‘ 
बयान में क्या कहा
आमिर और किरण ने कहा कि ‘अपने 15 साल के खूबसूरत सफर में हमने एक साथ जीवन भर का अनुभव, आनंद और खुशी महसूस किया है। हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ बढ़ा है। अब हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। अब पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक दूसरे के को-पैरेंट्स और परिवार के साथ।‘
 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Amina Aamir ,Aamir Khan ,Cargilla Aamir ,Singh Chadha ,Cargill ,His Center ,Zamin Haji ,West Man ,அமினா அமீர் ,அமீர் காந் ,சிங் சதா ,கார்கில் ,அவரது மையம் ,மேற்கு மனிதன் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.