comparemela.com


झारखंड के लोहरदगा में बाघ मिलने के संकेत, ट्रैप कैमरे से रखी जा रही नजर, बाघ ने छह से अधिक पशुओं की ले ली जान
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
Sun, Jul 4, 2021, 8:35 AM IST
लोहरदगा में बाघ मिलने के संकेत
फाइल फोटो
Jharkhand News, रांची न्यूज (मनोज सिंह) : झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के आसपास वन विभाग को बाघ आने के संकेत मिले हैं. प्रखंड के महुआपाट गांव के ग्रामीणों के अनुसार, एक माह से बाघ इन क्षेत्रों में आतंक मचाये हुए है. इस अवधि में बाघ ने छह से अधिक पशुओं को मार डाला. कई बार उन्होंने बाघ को देखा है. वन विभाग के मुख्यालय ने अधिकारियों को इस पर नजर रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए आसपास के इलाके में ट्रैप कैमरा लगाया गया है.
वन विभाग को इसी इलाके में बाघ के पग मार्क (पैरों के निशान) भी मिले हैं. इसको प्लास्टर ऑफ पेरिस का ढांचा बना कर सैंपल के रूप में रखा गया है. वन विभाग ने ग्रामीणों से पूछा कि जिसे आप बाघ समझ रहे हैं, कहीं वह तेंदुआ तो नहीं. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने बाघ ही देखा है. बाघ के शरीर पर धारी का निशान होता है, जबकि तेंदुआ के शरीर पर गोलाकार निशान होता है. वन विभाग के मुख्यालय ने अधिकारियों को इस पर नजर रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए आसपास के इलाके में ट्रैप कैमरा लगाया गया है.

Related Keywords

Paris ,France General ,France ,Jharkhanda Lohardaga , ,Step Mark ,பாரிஸ் ,பிரான்ஸ் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.