comparemela.com

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों सीरियल अजूनी में नजर आ रहे है. शो दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है. शोएब ने फैंस के साथ नया ब्लॉग शेयर किया है. इसमें वो छुट्टी के अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाते है. | टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों सीरियल अजूनी में नजर आ रहे है. शो दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है. शोएब ने फैंस के साथ नया ब्लॉग शेयर किया है. इसमें वो छुट्टी के अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाते है. दीपिका इसमें सैंडविच खाते दिखी. वीडियो में वो अम्मी के साथ भी बात करते दिखे. वो दीपिका के साथ अंकित का बर्थडे मनाते दिखी. सबा ने भी अंकित को जन्मदिन की बधाई दी. अंकित की शादी को लेकर शोएब कहते है वो अगले साल शादी कर लेगा. शोएब इसमें कहते है कि मैं बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे है, लेकिन दीपिका मुझे अलग-अलग खाने की फोटो भेज रही है. दीपिका गाजर का हलवा अपने पति के लिए बनाती है. शोएब उसमें से एक चम्मच ही खाते है क्योंकि वो डाइट को फॉलो कर रहे है. वो हलवे की खूब तारीफ करते है.

Related Keywords

Deepika Kakkar ,Shoaib Ibrahim , ,Shoaib Ibrahim Latest Vlog ,Shoaib Ibrahim Vlog ,Hoaib Ibrahim News ,Hoaib Ibrahim Youtube Channel ,Dipika Kakar ,Dipika Kakar Shoaib Ibrahim ,Baba Ibrahim ,Saba Ibrahim Vlog ,Aba Ka Jahaan Vlog ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.