पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को तकरीबन डेढ़ महीने बीतने को हैं लेकिन अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है। इस बीच शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और एक किताब के कुछ पन्नों पर लिखी बातों के जरिए अपना हाल-ए-दिल बयां कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक किताब से सोफ़ी लोरेन का कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, गलतियां जीवन का वो बकाया हैं जिसे व्यक्ति पूरे जीवन चुकाता है। | Shilpa Shetty admits to making 'a mistake' in new post, but says 'it's okay