shehnaaz gill latest photoshoot in black blazer looks stunning and drop dead gorgeous
बोल्ड अंदाज में शहनाज गिल ने करवा डाला हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'आग लगा रही हो'
Neha Gupta | Navbharat Times | Updated: 21 Jul 2021, 10:54:19 AM
Subscribe
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने सुपर हॉट लुक्स से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। एक के बाद एक दिलकश फोटोज से वह फैंस का दिल लूट रही हैं।
बोल्ड अंदाज में शहनाज गिल ने करवा डाला हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'आग लगा रही हो'
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों एक से बढ़कर एक धमाकेदार फोटोशूट करवाती हुई नजर आ रही हैं। फैंस उनका यह दिलकश अंदाज देखकर दीवाने बने हुए हैं। वहीं अदाकारा अपने ड्रेसिंग सेंस के जरिए फैशन गोल्स भी देती हुई दिखाई देती हैं, जिसमें उनका हॉट अवतार देख हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है। हसीना का ड्रेसिंग स्टाइल इतना कमाल का होता है, जिसमें उनकी हर एक अदा निखर कर सामने आती है।
यही कारण है कि न सिर्फ उनके वॉर्डरोब में क्लासी कपड़ों से लेकर सिंपल स्टाइल वाले क्लोद्स की भरमार है, बल्कि हर एक आउटफिट के साथ उनका नया एक्सपेरिमेंट देखने को मिलता है। शहनाज को बखूबी पता है कि अपने अटायर्स में सेक्सीनेस कैसे ऐड करनी है, जो उनके हर एक लुक को और भी ज्यादा खास बना देती है। हाल ही में एक बार उन्होंने ऐसा ही बोल्ड फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। (फोटो साभार - इंस्टाग्राम @shehnaazgill)
बोल्ड फोटोशूट से मचाया तहलका
शहनाज की हॉट पिक्स सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसे खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका कातिलाना अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हसीना ने अपने इस जबरदस्त फोटोशूट को के लिए ब्लैक ब्लेजर के साथ शॉर्ट पैंट्स पहनी हुई हैं। उनकी इन तस्वीरों को फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने क्लिक किया है, जिसमें वह गजब की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस ब्लैक बोल्ड आउटफिट के साथ उन्होंने रेड लिप्स्टिक औऱ मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कम्प्लीट किया है।
डीप नेकलाइन वाले आउटफिट में ढाया कहर
शहनाज ने अपने इस आउटफिट को मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर रॉकी स्टार के लेबल से चुना था। इस सेट को बनाने में पॉलिएस्टर जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, जिसे प्रिंटेड पैटर्न के साथ बनाया गया था। अदाकारा ने जिस कोट को वेअर किया था, उसकी डीप प्लंजिंग नेकलाइन उन्हें बोल्ड लुक दे रही थी। यह ड्रेस रिवीलिंग होने के साथ एक्ट्रेस के क्लीवेस एरिया को आसानी से हाईलाइट कर रही थी।
वहीं सिंगल ब्रेस्टेड इस ब्लेजर के साथ शहनाज ने मैचिंग शॉर्ट पैंट्स पहने थे, जिसमें वह बहुत ही स्टनिंग लग रही थीं। फुल स्लीव्स को उन्हें अपनी एल्बो तक कर रखा था, जो उसमें हल्की प्लीट्स डालने का काम कर रहा था।
मेकअप से लुक को यूं किया कम्प्लीट
इस टू पीस सेपरेट्स सेट्स में वाले आउटफिट के साथ शहनाज ने नो जूलरी लुक को रखना पसंद किया था। अपने लुक को थोड़ा और बोल्ड टच देने के लिए न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ डार्क रेड लिप्स, हाईलाइटेड चीक्स, बेसिक लाइनर और लाइट स्मोकी आईज से मेकअप को कम्प्लीट किया था। वहीं सेंटर पार्टेड उड़ते हुए स्ट्रेट हेयर्स उनके इस ओवरऑल ऑउटफिट के साथ अच्छे से मैच कर रहे थे। शहनाज के इस लुक में उनके ग्रे नेलपेंट भी ध्यान खींचने में कामयाब हो रहे थे।
फैंस ने लगाई कमेंट्स की झड़ी
शहनाज का यह लुक इतना क्लासी लग रहा था कि फैंस लगातार उनकी तारीफों के पूल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शहनाज यहां इंडिया में इतनी गर्मी है, ऊपर से आप आग लगा रही हो, कहीं कोई जलकर मर न जाए। तो दूसरे ने लिखा- जो शहनाज से जले जरा साइड से चले। एक यूजर ने शहनाज से पूछ भी डाला- बेबी मारने का इरादा है क्या? तो दूसरे ने लिखा- ये तस्वीरें देखने को बाद मेरा मरने जैसा हाल हो गया है। बता दें इससे पहले भी शहनाज ने ब्राउन ट्रांसपेरेंट मिडी ड्रेस में फिल्मफेयर मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसमें उनके लुक को पहचानना तक मुश्किल हो गया था। गौहर खान-जैद दरबार की हनीमून की तस्वीरें, देती दिख रहीं कपल और स्टाइल गोल्स
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें