comparemela.com


Shani Dosh
Prabhat Khabar Graphics
Shani Dosh: अब कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन महीने में विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. इस बार सावन का महीना 25 जुलाई दिन रविवार से शुरू हो रहा है. मान्यता है कि सावन में महादेव की कृपा से शनि दोषों से मुक्ति मिल जाती है. इस समय धनु, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित लोगों के लिए सावन का महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है. धनु, मकर, कुंभ , मिथुन और तुला राशि वालों को सावन के महीने में विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना करनी चाहिए. आइए जानते है शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए सावन के महीने में क्या करना चाहिए...
सावन में रोजाना करें भगवान शिव का जलाभिषेक
सावन में भगवान शिव का रोजाना जलाभिषेक करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. सावन के महीने में रोजाना शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आपको भगवान शिव का विशेष आर्शीवाद प्राप्त होगा और शनि दोषों से मुक्ति भी मिल जाएगी. अगर गंगा जल है तो गंगा जल से भगवान शंकर का अभिषेक करें.
सावन में भगवान शिव की उपासना करें
सावन के माह में भगवान शिव की विशेष उपासना की जाती है. इस माह में भगवान शंकर का अधिक से अधिक ध्यान करें. शिव चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि भगवान शिव उन भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं जो भगवान राम के नाम का संकीर्तन करते हैं. भगवान राम के नाम का संकीर्तन करने से कलयुग के जागृत देवता और भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
इस मंत्र का जप करें
ऊॅं नम: शिवाय मंत्र का जप करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha

Related Keywords

Mahadev ,Jammu And Kashmir ,India ,Shankara Archana , ,Sat State ,Month Start ,Month God Shiva ,God Shiva ,Month July ,God Shankar ,மஹாதேவ் ,ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் ,இந்தியா ,இறைவன் சிவா ,மாதம் ஜூலை ,இறைவன் ஷங்கர் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.