राज चौधरी, पठानकोट : रामाड्रामाट्रिक क्लब तालाब काली माता मंदिर पठानकोट का वार्षिक चुनाव निर्देशक प्रदीप महिंद्रू की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सर्वसम्मति से शम्मी चौधरी को रामा ड्रामाटिक क्लब तालाब काली माता मंदिर पठानकोट का नवनियुक्त अध्यक्ष चुना गया। पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया व कहा कि क्लब तालाब पिछले लंबे समय से प्रभु राम का रामलीला मंचन करते आ रहा है। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी। निर्देशक प्रदीप महेंद्रु , मंच संचालक मास्टर मोहनलाल, चेयरमैन सुखदेव बड़हरा ने कहा कि शमी चौधरी के नेतृत्व में रामा ड्रामाटिक क्लब नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष राजीव महाजन द्वारा किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजीव गुप्ता […]