उत्तर प्रदेश के झांसी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर एक गांव है पारीछा। करीब 1400 लोगों की आबादी वाले इस गांव में पिछले कुछ दिनों से चहल-पहल बढ़ी है, मीडिया वाले लगातार आ रहे हैं। वजह है यहां की बेटी शैली सिंह की कामयाबी। 17 साल की शैली सिंह ने हाल ही में नैरोबी में आयोजित वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। | All About World Athletics U20 Championships Nairobi Silver Medalist Shaili Singh; What were the struggles of Shaili Singh? छोटे से गांव से निकलकर शैली सिंह ने दुनिया में कैसे अपना परचम लहराया. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, अकेली मां के ऊपर तीन बच्चों की जिम्मेदारी थी