comparemela.com


ख़बर सुनें
कमजोर वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 193.09 अंकों (0.37 फीसदी) की गिरावट के साथ 52375.85 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.40 अंक (0.39 फीसदी) नीचे 15666.50 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 फीसदी के नुकसान में रहा। आज 1053 शेयरों में तेजी आई, 725 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, सन फार्मा, रिलायंस, आईटीसी, मारुति, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले। 
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 39.30 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 52608.24 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 53.50 अंक (0.34 फीसदी) नीचे 15674.40 पर था।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 65,176.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।
पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 3.33 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 53058.09 के स्तर पर खुला। निफ्टी आठ अंक (0.05 फीसदी) नीचे 15871.70 के स्तर पर खुला था। 
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 485.82 अंक (0.92 फीसदी) नीचे 52,568.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 151.75 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 15,727.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
विस्तार
कमजोर वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 193.09 अंकों (0.37 फीसदी) की गिरावट के साथ 52375.85 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.40 अंक (0.39 फीसदी) नीचे 15666.50 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 फीसदी के नुकसान में रहा। आज 1053 शेयरों में तेजी आई, 725 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
विज्ञापन
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, सन फार्मा, रिलायंस, आईटीसी, मारुति, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले। 
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 39.30 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 52608.24 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 53.50 अंक (0.34 फीसदी) नीचे 15674.40 पर था।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 65,176.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।
पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 3.33 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 53058.09 के स्तर पर खुला। निफ्टी आठ अंक (0.05 फीसदी) नीचे 15871.70 के स्तर पर खुला था। 
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 485.82 अंक (0.92 फीसदी) नीचे 52,568.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 151.75 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 15,727.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

India ,Bombay ,Maharashtra ,New Delhi ,Delhi ,Sun Pharma ,Amar Ujala ,Bharti Airtel ,Bajaj Finserv ,Kotak Bank ,Infosys ,Kotak Mahindra Banka Location ,Tata Consultancy Services ,Reliance Industries ,Asian Paints ,Nestle India ,India Unilever ,Bajaj Finance ,Bajaj Auto ,Pre Open ,Kotak Mahindra Bank ,Management Thursday ,இந்தியா ,குண்டு ,மகாராஷ்டிரா ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,சூரியன் பார்மா ,அமர் உஜலா ,பாரதி ஏர்டெல் ,பஜாஜ் பின்செருவ் ,கோட்டக் வங்கி ,இண்பொசயிச் ,டாடா ஆலோசனை சேவைகள் ,நம்பகத்தன்மை தொழில்கள் ,ஆசிய வண்ணப்பூச்சுகள் ,கூடு இந்தியா ,பஜாஜ் நிதி ,பஜாஜ் ஆட்டோ ,கோட்டக் மஹிந்திரா வங்கி ,மேலாண்மை வியாழன் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.