comparemela.com


sbi net profit up 55 percent to rs 6504 crore in q1
SBI Q1 result: एसबीआई का जून तिमाही में रेकॉर्ड प्रॉफिट, जानिए क्या रही वजह
भाषा
Subscribe
एसबीआई (SBI) का जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा। यह बैंक को किसी एक तिमाही में हुआ अब तक का सबसे बड़ा प्रॉफिट है। खराब ऋणों (bad loans) में गिरावट से उसे मदद मिली।
 
SBI ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए।
हाइलाइट्स
SBI का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 55 फीसदी बढ़ा
इस तिमाही में बैंक का नेट 6,504 करोड़ रुपये रहा
यह किसी एक तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा प्रॉफिट है
खराब ऋणों (bad loans) में गिरावट से मुनाफे में उछाल
नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। जून तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा। यह बैंक को किसी एक तिमाही में हुआ अब तक का सबसे बड़ा प्रॉफिट है। एसबीआई ने बताया कि इस दौरान खराब ऋणों (bad loans) में गिरावट से उसे मदद मिली। बैंक ने 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,189.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक बैंक की कुल एकल आय 2021-22 की पहली तिमाही में बढ़कर 77,347.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,457.86 करोड़ रुपये थी। एसबीआई का एनपीए जून के अंत में घटकर 5.32 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी जून 2020 में घटकर 1.7 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.8 प्रतिशत था।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.06 फीसदी बढ़ा
समीक्षाधीन अवधि में समेकित आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 7,379.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,776.50 करोड़ रुपये था। इसी तरह समेकित आधार पर कुल आय 87,984.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 93,266.94 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.06 फीसदी बढ़कर 18,975 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 18,061 करोड़ रुपये था।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

New Delhi ,Delhi ,India , ,It Bank ,New Delhi Country ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,அது வங்கி ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.