comparemela.com


Shani Dosh Nivaran Ke Upay, Shaniwar Ke Totke, Sawan 2021
Prabhat Khabar Graphics
Sawan 2021, Shani Dosh Nivaran Ke Upay, Totke: सावन मास की शुरूआत 25 जुलाई से हो रही है. हिंदू धर्म में इस माह विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि शनि के बुरे प्रभाव से छुटकारा पाने का सबसे उत्तम उपाय है श्रावण माह में शिव शंभू की आराधना करना. आइये जानते हैं पूजा विधि...
दरअसल, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने ही शनि देव को कर्मफल दाता की उपाधि दी थी. शनिदेव भी शिव शंकर की पूजा करते है. ऐसे में शनि पीड़ा से मुक्ति का अचूक उपाय है सावन माह में शिव की अराधना करना.
शनिदेव के बुरे प्रभाव से मुक्ति के लिए इस सावन ऐसे करें पूजा
तांबे के लोटे में जल भरकर काले तिल डालें, फिर इससे हर सावन के शनिवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
पूरे सावन माह, हर शनिवार भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करने से कुंडली में शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
शनिवार के दिन शनिदेव से संबंधित सभी वस्तुओं को जरूरतमंद व गरीबों में दान जरूर करें. इनमें काले कपड़े तिल, ताला, छाते, कपड़े आदि शामिल है.
हर शनिवार शनि देव को सरसों या तिल के तेल का दीपक दिखाएं.

Related Keywords

,Sat Dev ,Saturday Shiva ,Saturday God Shiva ,Bath Get ,God Shiva ,அமர்ந்தார் தேவ் ,இறைவன் சிவா ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.