केदारनाथ, सिंबा और कूली नं 1 जैसी फिल्मों में मस्तीभरे और चुलबुले अंदाज मे नजर आ चुकीं सारा अली खान जल्द ही फैंस को अपने अलग अंदाज से हैरान करने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही डिस्कवरी प्लस के शो मिशन फ्रंटलाइन में वीरांगनाओं के साथ इंटेंस फिजिकल ट्रेनिंग करते नजर आने वाली हैं। इस शो से अब एक्ट्रेस का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है जिसमें एक्ट्रेस एक दमदार अवतार में नजर आ रही हैं। | Sara Ali Khan's first look as a veerangna in Frontline Mission released, the show will premiere on August 13