Saptahik rashifal September 2021, Mesh, Vrishabh, Mithun, Kark , Singh, Kanya, Tula, Vrishchik, Dhanu, Makar, Kumbh, Meen राशिवालों के लिए अगस्त माह के दूसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें... | मेष- इस सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. आपको यात्राओं से काफी लाभ मिलेगा और नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. ये सभी लोग आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और आप कुछ नए दोस्त भी बनाएंगे. खर्चों में बढ़ोतरी होने से आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है.करियर-बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल्स अपनी वर्तमान स्थित को ज्यादा मजबूत करने पर ध्यान दे सकेंगे. नौकरीपेशा लोग अपनी रचनात्मकता और विचारों में नवीनता के जरिए नए अवसर प्राप्त कर सकेंगे और वर्तमान के कार्यों में भी अपना खास कौशल दे सकेंगे. फ्रेशर्स के लिए भी आशास्पद सप्ताह है. आपके कामकाज में थोड़ा अवरोध आ सकता है, लेकिन प्रारंभिक और अंतिम दिन चरण काफी अच्छा है.रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों में अभी आपको संभलकर चलना होगा. दूसरे किसी व्यक्ति के कारण आप अपने साथी को कम समय दें, ऐसी स्थिति न उत्पन्न होने दें. आप प्रेम संबंधों की ओर झुके रहेंगे. खास कर वाणी को सौम्य रखें और मुलाकातों में ध्यान रखें या इससे बचें. कार्यस्थल पर खास पात्रों के साथ संबंधों में निकटता रहेगी.हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मध्य के समय में खास कर आंखों में जलन या सिर दर्द हो सकता है. इसके अलावा त्वचा संबंधी समस्या, गुप्त भागों की समस्या, एलर्जी, नाक-कान-गले या दंत की तकलीफ हो तो ध्यान रखना होगा. गर्भवती महिलाओं को थोड़ा ध्यान रखना होगा. अंतिम दो दिनों में आप पहले की तुलना में ज्यादा स्फूर्ति का एहसास करेंगे.लकी डेट: 31, 01, 04कलर: पीला, लाल, सफेद लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार सावधानी: इस सप्ताह इस सप्ताह इसी व्यक्तित्व का जादू दिखाने की कोशिश करेंगे, तो इसका नुकसान भी हो सकता है.उपाय: इस सप्ताह सूर्य को प्रात: रविवार के दिन दूध-मिश्री मिले जल का अर्क दें. हो सके तो शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें.