सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अदाकारी के दम पर फिल्म इंडस्ट्री और लोगों की दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है। दुनिया में सल्लू भाई के फैंस की कमी नहीं है। टोकियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू भी भाईजान की बड़ी फैन है। एक इंटरव्यू में चानू ने इस बात का खुलासा किया था। अब हाल ही में सलमान खान से मिलने का उनका ये सपना पूरा हो गया है। बीते बुधवार को सलमान ने मीराबाई के साथ मुलाकात की, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।