टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक बार फिर से अपने नये वीडियो को लेकर चर्चा में है. सबा अपनी मां की बिरयानी की तारीफ करती है. उनकी अम्मी ने पहली बार बिरयानी बनाई थी. | टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक बार फिर से अपने नये वीडियो को लेकर चर्चा में है. सबा अपनी मां की बिरयानी की तारीफ करती है. उनकी अम्मी ने पहली बार बिरयानी बनाई थी. सबा का जन्मदिन आने वाला है तो उनके लिए फैंस केक और कार्ड भेज रहे है. वीडियो में वो बताती है कि कल सनी आने वाला है और वो लोग लोनावला जाने वाले है. सनी के आने से वो काफी खुशी है और उसके आने की खुशी में खीर बनाने वाली है. सबा अपनी अम्मी को सरप्राइज तोहफा देती है. वो उन्हें घड़ी देती और उनकी मां काफी खुश हो जाती है. सबा कहती है मुझे जिसने जिंदगी दी है और इस मुकाम तक पहुंचाया है, उसके लिए इतना तो सरप्राइज दिया है. रात के दो बजे सबा अपने हाथों में सनी के नाम की मेहंदी लगवाती है. मेहंदी लगवाने के बाद वो सो जाती है और लेट से उठती है. उन्हें इस बात का अफसोस होता है कि वो उसे स्टेशन लाने नहीं जा सकती. क्योंकि स्टेशन जाने में दो घेंटे लग जाएंगे और तब तक वो आ जाएगा.