संजीव कुमार, रोहतक: सुप्रसिद्ध रंगकर्मी और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के पूर्व सहायक निदेशक डॉ. आनंद शर्मा को डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने डी.लिट. की उपाधि से अलंकृत किया गया है। इस उपाधि से पहले डॉ. आनंद शर्मा चार अलग-अलग विषयों में स्नातकोत्तर, हिंदी एवं पत्रकारिता में एम.फिल, दो पीएचडी और कई डिप्लोमा कोर्स के बाद इस सर्वोच्च उपाधि तक पहुंचे हैं। डॉ. आनंद शर्मा के ह्यमीडिया लेखन में कमलेश्वर के योगदान का आलोचनात्मक अनुशीलनह्ण विषय हेतु राष्ट्र की सर्वोच्च शैक्षणिक उपाधि डी. लिट्. के लिए सफल घोषित किया है। डॉ. शर्मा स्वयं अनेक वर्षों से स्वतंत्र पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों में विविध समसामयिक विषयों पर असंख्य लेख लिख चुके […]