झारखंड के हजारीबाग में तेज गति से लोहा से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इसमें बिहार के ड्राइवर व खलासी की मौत हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का पूरा पार्ट्स एक-एक कर बिखर गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. | Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (अजय ठाकुर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के NH-2 स्थित दनुआ घाटी में एक बार फिर हादसा हुआ है. आज शनिवार को बिहार के चंपारण निवासी ट्रक ड्राइवर उमेश कुमार एवं खलासी चंद्रशेखर कुमार की मौत हो गयी. इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए.