comparemela.com


Horoscope Today
Prabhat Khabar Graphics
Today Horoscope 26 July 2021: आज सावन मास का दूसरा दिन है. वहीं आज पहली सोमवारी है. आज कई राशि वाले लोगों को भगवान शिव की कृपा मिलेगी. हर व्यक्ति का दिन ग्रहों के चाल पर अधारित होता है. इसी के अनुसार दुख और सुख मिलता है. शनि के अशुभ प्रभावों से हर कोई भयभीत रहता है. शनि की बुरी नजर पड़ने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या लगने पर शनि का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है. इस समय मकर, धनु, कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. आज राहु वृषभ राशि में हैं. सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं. सिंह राशि में शुक्र और मंगल हैं. केतु वृश्चिक राशि में हैं. मकर राशि में शनिदेव हैं. गुरु और चंद्रमा का गोचर कुंभ राशि में चल रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से शनि का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है. आइए जानते है आपके राशिफल के अनुसार आपका पूरा दिन कैसा गुजरेगा...

Related Keywords

Rahu ,Maharashtra ,India , ,Sawan Mass ,God Shiva ,Rahu Taurus ,Wed Cancer ,Ketu Scorpio ,ராகு ,மகாராஷ்டிரா ,இந்தியா ,இறைவன் சிவா ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.