जब आप किसी को पसंद करने लगते हैं औऱ उनके लिए अपने दिल में कुछ महसूस करने लगते हैं, तो धीरे-धीरे प्यार की तरफ आपके कदम भी बढ़ने लग जाते हैं। उस शख्स के साथ आप हर पल क्या, अपना पूरा जीवन बिताने का सपना देखने लगते हैं। एक रिश्ते में दो लोग कई उम्मीदें, सपने और ख्वाहिशें सजाते हैं, लेकिन जब ये सभी अधूरे रह जाते हैं तब न सिर्फ पार्टनर्स बुरी तरह से टूट जाते हैं बल्कि इसका असर आपके मन पर भी पड़ता है।यही कारण है कि एक रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स का एक-दूसरे का साथ निभाना और उसे संभालना बेहद जरूरी होता है। अगर कोई एक भी उसमें पीछे होता है, तो ब्रेकअप का दर्द बहुत ही दुखदायी बन जाता है। ऐसा ही कुछ एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) और रेखा (Rekha) के रिश्ते के साथ भी हुआ था, जिसका अंत ब्रेकअप के तौर पर हुआ। (फोटोज साभार - इंडिया टाइम्स)