lifestyle rahul vaidya disha parmar looks dazzles for her wedding reception
पहले जल्दी-जल्दी निपटाई शादी फिर दिशा परमार-राहुल वैद्य ने विराट-अनुष्का की तरह मारी एंट्री
1
पहले निपटाई शादी फिर दिया रिसेप्शन
बिग बॉस फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने मुंबई के सांताक्रूज में स्थित ग्रैंड हयात होटल में हिन्दू परंपराओं के अनुसार शादी की, जिसकी तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। न्यूली वेड की शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे, जिसके बाद इस कपल ने अपने दोस्तों के लिए खास रिसेप्शन पार्टी रखी थी, जिसमें दोनों का स्टाइलिश अंदाज विराट-अनुष्का के लुक की याद दिला रहा था। (फोटोज- इंस्टाग्राम Israni Photography & Films)