बिग बॉस फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने 16 जुलाई को मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित ग्रैंड हयात होटल में हिन्दू परंपराओं के अनुसार अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी की थी, जिसके बाद से ही न्यूली वेड की तस्वीरें जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। शादी के हर एक फंक्शन के लिए इस कपल ने एक से बढ़कर एक ऑउटफिट्स अपने लिए चुने थे, जिसमें मिसेज वैद्य काफी स्टन्निंग लुक में नजर भी आई थीं। हालांकि, शादी के तुरंत बाद रखी गई रिसेप्शन पार्टी के लिए दिशा परमार का बेहद हटकर लुक दिखा था, जिसकी चर्चा अभी तक जोरों पर है। खैर, ऐसा हो भी क्यों न यह पहला मौका था, जब दिशा बोल्ड ऑउटफिट पहनकर अपने ससुराल वालों के सामने जमकर नाची थीं। (फोटोज-राहुल-दिशा इंस्टाग्राम/इसरानी फोटोग्राफी एंड फिल्म्स)