comparemela.com


Radhika Apte troll for photo
instagram
Radhika Apte troll : बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपनी एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइलिश लुक को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. राधिका अपनी एक से बढ़कर एक तसवीरें शेयर करती रहती है, जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक होती है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी फोटो की वजह से ट्रोल हो गई है. यूजर्स उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल कर रहे है.
दरअसल, राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इस फोटो के कैप्शन में वो लिखती है, हर कोई एक जानवर है... मैं एक मेंढक के जैसी लग रही हूं... आप क्या है?’ एक्ट्रेस के बगल में एक मेंढक का स्टैच्यू है और वो फोटो में उसके जैसे ही पोज दे रही है. इस फोटो पर फैंस के खूस सारे रिएक्शन आ रहे है.

Related Keywords

I Radhika Apte ,Radhika Apte , ,Actress Radhika Apte ,Her Acting ,Radhika Her ,His Doses View ,Actress Her ,ராதிகா அப்டே ,நடிகை ராதிகா அப்டே ,அவள் நடிப்பு ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.