comparemela.com


ख़बर सुनें
गुरदासपुर के विकास खंड काहनूवान के गांव झंडा लुबाना में लोहड़ी की रात नकाबपोशों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया। आरोपी एक स्विफ्ट कार, स्कूटी, 70 हजार की नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने परिवार को कमरे में बंद दिया और घर में बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। 
परिवार ने किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। थाना भैणी मिया खां के एसएचओ सुदेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। 
गांव झंडा लुबाना निवासी गुरदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि लोहड़ी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी पत्नी परमजीत कौर व रिश्तेदार पलकप्रीत कौर के साथ कमरे में बैठे थे। इस दौरान नकाबपोश चुपचाप घर में घुस आए और उन पर पिस्तौल तान दी। वह कुछ करते उससे पहले ही लुटेरों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। 
लुटेरों ने बंधक बनाकर उनका मोबाइल छीन लिया। दूसरे मोबाइल फोन से सिम निकाल दिया। इसके बाद लुटेरे स्विफ्ट कार, स्कूटी, 75 हजार की नकदी और सोने के गहने लूटकर फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद उन्होंने किसी तरह पुलिस को सूचित किया। गुरुवार सुबह डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि अजीत सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लुटेरे करीब डेढ़ घंटा घर में रहे। पुलिस ने स्कूटी बरामद कर ली है। 
गुरदासपुर के विकास खंड काहनूवान के गांव झंडा लुबाना में लोहड़ी की रात नकाबपोशों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया। आरोपी एक स्विफ्ट कार, स्कूटी, 70 हजार की नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने परिवार को कमरे में बंद दिया और घर में बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। 
विज्ञापन
परिवार ने किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। थाना भैणी मिया खां के एसएचओ सुदेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। 
गांव झंडा लुबाना निवासी गुरदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि लोहड़ी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी पत्नी परमजीत कौर व रिश्तेदार पलकप्रीत कौर के साथ कमरे में बैठे थे। इस दौरान नकाबपोश चुपचाप घर में घुस आए और उन पर पिस्तौल तान दी। वह कुछ करते उससे पहले ही लुटेरों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। 
लुटेरों ने बंधक बनाकर उनका मोबाइल छीन लिया। दूसरे मोबाइल फोन से सिम निकाल दिया। इसके बाद लुटेरे स्विफ्ट कार, स्कूटी, 75 हजार की नकदी और सोने के गहने लूटकर फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद उन्होंने किसी तरह पुलिस को सूचित किया। गुरुवार सुबह डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि अजीत सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लुटेरे करीब डेढ़ घंटा घर में रहे। पुलिस ने स्कूटी बरामद कर ली है। 
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

,Punjab Crime News ,Loot In Gurdaspur ,Family Hostage ,Gurdaspur News ,Lohri News ,Chandigarh Crime News In Hindi ,Latest Chandigarh Crime News In Hindi ,பஞ்சாப் குற்றம் செய்தி ,கொள்ளை இல் குர்தாஸ்பூர் ,குடும்பம் பணயக்கைதிகள் ,குர்தாஸ்பூர் செய்தி ,லோஹ்ரி செய்தி ,சண்டிகர் குற்றம் செய்தி இல் இந்தி ,சமீபத்தியது சண்டிகர் குற்றம் செய்தி இல் இந்தி ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.