comparemela.com


ख़बर सुनें
चंडीगढ़। कोलकाता में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के शव का हाईकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को पीजीआई के शवगृह में दोबारा पोस्टमार्टम किया गया। इसके लिए पीजीआई ने एक बोर्ड का गठन किया था। करीब पांच घंटे चले पोस्टमार्टम की सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी।
इस बारे में पीजीआई निदेशक प्रो. जगतराम का कहना है कि पोस्टमार्टम हाईकोर्ट के निर्देश पर हुआ था, इसलिए इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को दी जाएगी। दरअसल, गैंगस्टर के परिजनों का आरोप था कि भुल्लर का फर्जी एनकाउंटर किया गया है। मारने से पहले उसे काफी प्रताड़ित किया गया है। परिजनों का कहना था कि उनके बेटे के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें इंसाफ चाहिए। इस संबंध में परिजनों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी।
चंडीगढ़। कोलकाता में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के शव का हाईकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को पीजीआई के शवगृह में दोबारा पोस्टमार्टम किया गया। इसके लिए पीजीआई ने एक बोर्ड का गठन किया था। करीब पांच घंटे चले पोस्टमार्टम की सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी।
विज्ञापन
इस बारे में पीजीआई निदेशक प्रो. जगतराम का कहना है कि पोस्टमार्टम हाईकोर्ट के निर्देश पर हुआ था, इसलिए इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को दी जाएगी। दरअसल, गैंगस्टर के परिजनों का आरोप था कि भुल्लर का फर्जी एनकाउंटर किया गया है। मारने से पहले उसे काफी प्रताड़ित किया गया है। परिजनों का कहना था कि उनके बेटे के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें इंसाफ चाहिए। इस संबंध में परिजनों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Kolkata ,West Bengal ,India ,Jaipal Bhullar ,Kina High Court ,High Court ,Report High Court ,கொல்கத்தா ,மேற்கு பெங்கல் ,இந்தியா ,ஜெய்பால் புல்லர் ,உயர் நீதிமன்றம் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.