police search at munawwar rana home daughter fauzia alleges harassment
Munawwar Rana: शायर मुनव्वर राना के घर देर रात पहुंची पुलिस, बेटी फौजिया का आरोप- फायरिंग मामले में हमें प्रताड़ित किया जा रहा
Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 Jul 2021, 09:58:00 AM
Subscribe
मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राना के घर देर रात पुलिस पहुंची और तलाशी ली। शायर मुनव्वर राना की बेटी फौजिया ने आरोप लगाया कि पुलिस हमारे परिवारवालों को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें शायर के घर पर कई पुलिसवाले दिख रहे हैं।
EXCLUSIVE: सिर्फ 2 सवाल...यूपी चुनाव, योगी, धर्मांतरण, मठ, हिंदू, क्या-क्या बोल गए मुनव्वर राणा
Subscribe
हाइलाइट्स:
मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राना के घर देर रात कथित तौर पर तलाशी के लिए पुलिस पहुंची
आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और सिर्फ तलाशी लेती रही
शायर मुनव्वर राना की बेटी ने आरोप लगाया कि पुलिस हमारे परिवारवालों को प्रताड़ित कर रही है
लखनऊ
मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर देर रात कथित तौर पर तलाशी के लिए पुलिस पहुंची। शायर के घरवालों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और सिर्फ तलाशी लेते रहे। शायर मुनव्वर राना की बेटी ने आरोप लगाया कि पुलिस हमारे परिवारवालों को प्रताड़ित कर रही है। फौजिया ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें शायर के घर पर कई पुलिसवाले दिख रहे हैं।
मुनव्वर राना की बेटी फौजिया राना के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट हुआ जिसमें उनके घर पर कुछ पुलिसवाले दिख रहे हैं। फौजिया उन पुलिसवालों से कहती हैं कि 'आप ऐसे अंदर कैसे चले आए? अंदर महिलाएं हो सकती हैं।' फौजिया ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'यूपी पुलिस का आतंक हमारे घर पर।'
'फायरिंग मामले में परेशान किया जा रहा है'
वहीं शायर की दूसरी बेटी सुमैया ने आरोप लगाया, 'पुलिस हमारे परिवारवालों को प्रताड़ित कर रही है। बीती रात 100 से ज्यादा पुलिसवालों ने मेरे घर पर दबिश दी। फायरिंग मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय हमें ही परेशान किया जा रहा है।'
मुनव्वर राना के बेटे की गाड़ी पर हुई थी फायरिंग
पिछले दिनों मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना की गाड़ी पर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने त्रिपुला के पेट्रोल पंप पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद दोनों गोली उनकी गाड़ी में लगी। बदमाश वहां से भागने में सफल रहे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
मुनव्वर राणाNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें