comparemela.com


pm kisan 9th installment will be released on 9th august, here is how to check name in pm kisan beneficiary list
PM Kisan Scheme: इस तारीख को खाते में आएगी पीएम किसान की 9वीं किस्त, लिस्ट में ऐसे चेक कर सकते हैं नाम
Curated by
Subscribe
PM-Kisan 9th Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में बैंक खाते में आता है।
 
PM Kisan Scheme: इस तारीख को खाते में आएगी पीएम किसान की 9वीं किस्त, लिस्ट में ऐसे चेक कर सकते हैं नाम
PM-Kisan 9th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत अब तक किसानों को 2000 रुपये की 8 किस्‍तें मिल चुकी हैं। अब 9वीं किस्त 9 अगस्त को जारी होगी। माईगॉव इंडिया (MyGovIndia) के ट्विटर हैंडल से जारी की गई सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त को 9 अगस्त को जारी करेंगे। पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्तों में साल में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। 8वीं किस्त 14 मई को जारी हुई थी।
लिस्ट में कैसे चेक कर सकते हैं नाम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी 8वीं किस्त के लिए बेनिफीशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यह लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड हो जाती है, जिसमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल करता है। नाम चेक करने के लिए-
pmkisan.gov.in पर क्लिक करें।
वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं।
लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें।
अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें।
इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी।
जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं।
अगर रजिस्ट्रशन कराना हो तो कैसे कराएं
पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन करा सकते हैं। किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, नहीं तो ऑनलाइन https://pmkisan.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए...
https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर कॉर्नर पर जाएं।
‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आधार नंबर डालना होगा। साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
आपके सामने जो फॉर्म आएगा, उसमें आपको अपनी पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भी भरनी होगी।
इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
​हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी
PM किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या समस्या होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी मौजूद है। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।
​स्कीम में वक्त के साथ हुए हैं कुछ बदलाव
24 फरवरी 2019 को जब पीएम किसान स्कीम को लॉन्च किया गया था तो इसका फायदा केवल 2 हेक्टेयर तक जोत वाले छोटे और सीमांत किसानों तक ही सीमित था। बाद में स्कीम में 1 जून 2019 को संशोधन किया गया और इसे सभी किसान परिवारों तक विस्तारित किया गया, फिर चाहे उनकी जोत का साइज कितना ही क्यों न हो। यानी अब कितने ही हेक्टेयर जोत वाला किसान स्कीम के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकता है। स्कीम के तहत लाभ 6000 रुपये सालाना प्रति परिवार है, जो 2000 रुपये की तीन किस्तों में मिलता है।
पीएम किसान स्कीम के तहत अब उन्हीं किसान परिवारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध हो रही है, जिनके नाम पर खेत है। यानी अब पहले की तरह पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को PM Kisan योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा, हालांकि इसका प्रभाव योजना से जुड़े पुराने लाभार्थियों पर नहीं पड़ेगा।
यदि सिंगल जोत वाली जमीन पर कई किसान परिवारों के नाम हैं, तो स्कीम की गाइडलाइन के तहत ऐसे प्रत्येक पात्र किसान परिवार को अलग-अलग 6000 रुपये तक का लाभ उपलब्ध होगा। खेती की जमीन चाहे गांव में हो या शहर में, लाभ मिलेगा।
स्कीम में परिवार से क्या अर्थ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के तहत किसान के परिवार (Farmer's Family) से मतलब है- पति, पत्नी और उनके नाबालिग बच्चे। एक बात और नोट कर लें कि पीएम किसान स्कीम का फायदा लेने के लिए अब आधार नंबर (Aadhaar Number) अनिवार्य किया जा चुका है। खेती की जमीन चाहे गांव में हो या शहर में, लाभ मिलेगा।
कौन नहीं ले सकता स्कीम का लाभ
- अगर कोई किसान खेती करता है लेकिन वह खेत उसके नाम पर न होकर उसके पिता या दादा के नाम हो तो उसे 6000 रुपये सालाना का लाभ नहीं मिलेगा। वह जमीन किसान के नाम होनी चाहिए।
- किसी के पास एग्रीकल्चर लैंड है लेकिन उस पर नॉन एग्रीकल्चर एक्टिविटी होती हैं, तो भी लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर कृषि योग्य भूमि पर खेती नहीं हो रही है तो भी लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करता है, तो भी उस किराए पर खेती करने वाले को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- सभी संस्थागत भूमि धारक इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे।
- अगर कोई किसान या उसके परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है या था तो उस किसान परिवार को लाभ नहीं मिलेगा।
- राज्य/केंद्र सरकार के कर्मचारी या रिटायर्ड कर्मचारी, पीएसयू/पीएसई के रिटायर या सेवारत कर्मचारी, सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी, लोकल बॉडीज के कर्मचारी होने पर भी योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता।
- पूर्व या सेवारत मंत्री/राज्यमंत्री, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद पात्र नहीं हैं।
- डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, भले ही वे किसानी भी करते हों।
- 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर किसी किसान ने या उसके परिवार में से किसी ने अंतिम मूल्यांकन वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान किया है तो उस किसान परिवार को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है।
इन 4 विदेशी सब्जियों की खेती से जमकर बरसेगा पैसा, 600 रुपये किलो तक मिलेगी कीमत!
High Cost Foreign Vegetables: इन 4 विदेशी सब्जियों की खेती से जमकर बरसेगा पैसा, 600 रुपये किलो तक मिलेगी कीमत!

Related Keywords

Czech Republic ,India ,Czech , ,Common Service Center ,Financial Support The ,Farmer Corner ,Financial Support ,Agriculture Land ,Non Agriculture Activity ,செக் குடியரசு ,இந்தியா ,செக் ,பொதுவானது சேவை மையம் ,உழவர் மூலையில் ,நிதி ஆதரவு ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.